अस्पताल के सरकारी क्वाटर्र में पकड़े युवक और युवती, जमकर हुआ हंगामा
बैराड़ नि.प्र.। बैराड थाना क्षेत्र के बैराड के समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शासकीय चिकित्सालय में पदस्थ लैव टैक्नीशियन के सरकारी क्वाटर्र में एक युवक और युवती को कुछ लोगों ने संदिग्ध परिस्थति में पकड़ लिया। जिसके चलते इन लोगों ने जमकर हंगामा भी किया है। इस पूरे मामले का वीडियों भी उक्त लोगों ने बना लिया है। जानकारी के अनुसार बजरंग दल के जिला सत्संग प्रमुख दिलीप मरैया को सूचना मिली कि बैराड़ के समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लैव टैक्नीशियन के सरकारी क्वाटर्र में एक लडका और लडकी संदिग्ध परिस्थति में है। इस सूचना पर दिलीप मरैया मौके पर पहुंचे और वहां जाकर देखा तो उक्त कमरे में एक लड़का और एक लड़की मौजूद है। तभी उन्होने वहां हंगामा शुरू कर दिया।
हंगामा होता देख वहां मौके पर वहां पदस्थ लैव टैक्नीशिन संजीव कुमार आ गया और कहने लगा कि यह सरकारी कमरा मेरा है। और उसके बाद वह अंदर चला गया। उसके बाद उक्त लैव टैक्नीशियन ने इन दोनों को पीछे के कमरे से भगा दिया। जब बजरंग दल की टीम ने देखा तो अंदर उसमें वीअर की बोतल मिली है। इस मामले की सूचना तत्काल युवती के परिजनों को दी। परिजन मौके पर आए और अपनी बेटी को समझा बुझाकर अपने साथ ले गए। बताया यह भी जा रहा है कि उक्त युवती शासकीय कर्मचारी की बेटी है। इसके साथ ही जो युवक इस कमरे में पकडा गया है वह गाजीगढ का बताया जा रहा है। साथ ही बताया जा रहा है कि इसके यहां दो बेटे है। बताया जा रहा है एलटी संजीव कुमार इस अस्पताल में शासकीय कर्मचारी होने के साथ साथ प्रायवेट पैथलॉजी लैव संचालित करता है। जो लडका इस कमरे में पकडा गया है वह उसी की प्रायवेट पैथलॉजी पर काम करता है। खबर लिखे जाने तक हंगामा जारी है।
0 Comments