बस स्टेशन क्षेत्र से मीट शॉप हटाने की मांग:
शिवपुरी l
शिवपुरी में अंतरराज्यीय बस स्टैंड के पास दुकान का संचालन करने वाले दुकानदारों ने आज मुख्य नगर पालिका अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बस स्टैंड के पास लगने वाली अवैध रूप से मीट की दुकानों को हटाने और नाली निर्माण की मांग की है।
शिकायत लेकर पहुंचे कपिल शर्मा ने बताया कि पोहरी बस स्टैंड क्षेत्र के जीवन ज्योति परिसर के करीब १० दुकानदार गंदगी और बदबू से परेशान है। कुछ साल पहले क्षेत्र में नाली का निर्माण किया गया था, लेकिन घटिया निर्माण होने के चलते नाली पिछले साल ही टूट गई थी। इसके चलते क्षेत्र में गंदगी और कीचड़ जैसी स्थिति बनी रहती है। दुकानों के सामने मीट की भी दुकान अवैध रूप से लगने लगी है। जिसकी दुर्गंध से परेशानी होती है। मीट की दुकान चलाने वालों से कभी भी विवाद की स्थिति बन जाती है।
इसी के चलते आज सभी दुकानदारों ने एकजुट होकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। नगर पालिका प्रशासन ने मौके का निरीक्षण करने और समस्या को जल्द कराने के लिए आश्वस्त किया है।
0 Comments