Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश

 


पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश 

-हत्या आरोपी पर घोषित था 10 हजार रूपए का ईनाम 

कोलारस नि.प्र.। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए 10 हजार रूपए के ईनामी आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पुरानी रंजिश के चलते ही हमने हत्या को अंजाम दिया गया था। जानकारी के अनुसार 4 दिसम्बर 2022 को 

फरियादी चंदूराम पुत्र कडोरी धाकड उम्र 37 साल नि. ग्राम सिंघराई थाना कोलारस के भाई हरिराम धाकङ ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि टमाटर की फसल को रखाने जाते थे। 29 नवम्बर को समय करीब रात 11-12 बजे हरिराम का लङका मस्तराम धाकङ  खाना देने गया था तो हरिराम वहां पर नहीं मिला तब मस्तराम ने वापस आकर घर पर बताया कि पापा खेत पर नहीं है। जिस पर गुमशुदगी दर्ज कराई लेकिन 4 दिसम्बर सुबह 09.00 बजे हम सभी लोग ठाकुर बाबा की तलैया तरफ ढूंढने गए तब तलैया के पास हरिराम मृत अवस्था में पङा मिला। मर्ग जांच मृतक के परिजनों के कथन, पी.एम रिपोर्ट से मृतक की कोई अज्ञात व्यक्ति या व्यक्तियों द्वारा सिर में एवं शरीर में चोटें पहुंचाकर हत्या कर छुपाने एवं सबूत मिटाने के उद्देश्य से लाश को झाडियों में छुपाना पाया गया। विवेचना पूछताछ पर पता चला कि मृतक हरीराम धाकड़ को अंतिम बार पवन उर्फ चंद्रभान शर्मा पुत्र हरनारायण शर्मा के साथ देखा गया है, तभी से आरोपी फरार चल रहा था। अज्ञात आरोपी पर 10,000 रु. का ईनाम घोषित किया गया था । दिनांक 18.08.2023 को मुखबिर की सूचना पर से संदेही पवन उर्फ चंद्रभान शर्मा को पकडकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया और मृतक हरीराम धाकड से पूर्व के विवाद पर हत्या स्वंय के द्वारा करना बताया । आरोपी पवन उर्फ चंद्रभान शर्मा से घटना में प्रयुक्त आलाजरर कुल्हाडी, मृतक का कीपैड मोबाईल, आधारकार्ड जब्त कर उसे गिरफ्तार किया गया घटना के संबंध में उससे और पूछताछ की जा रही है। 


Post Navi

Post a Comment

0 Comments