कार्य के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं और शासकीय कार्ययोजना मेरी पहली प्राथमिकता: नवागत एसडीएम अनूप श्रीवास्तव
-डिप्टी कलेक्टर अनूप श्रीवास्तव बने शिवपुरी एसडीएम
शिवपुरी ब्यूरो। कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर अनूप श्रीवास्तव को कार्य विभाजन करते हुए जिला कलेक्टर रविंद्र चौधरी के द्वारा शिवपुरी एसडीएम के रूप में पदस्थ किया गया है। यहां एसडीएम के रूप में अनूप श्रीवास्तव के द्वारा एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपना कार्य भार भी ग्रहण कर लिया गया। इस दौरान एसडीएम श्री श्रीवास्तव के द्वारा सर्वप्रथम अपने अधीनस्थ अमले का परिचय प्राप्त किया तत्पश्चात कार्यालय के विभिन्न कक्षों में कार्यरत कर्मचारियों के कार्यों का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने समस्त अनुविभाग के अमले को निर्देशित किया कि वह किसी भी रुप में अपने कार्य के प्रति लापरवाही ना बरते और शासन की कार्यविधि अनुरूप अपने कार्यों को निर्वाह करे।
0 Comments