Ticker

6/recent/ticker-posts

थाना प्रभारीयों को शक्त निर्देश :पुलिस अधीक्षक


 थाना प्रभारीयों को शक्त निर्देश :पुलिस अधीक्षक 

-अगर किसी भी क्षेत्र में सट्टा और जुआ चलता मिला तो होगी कार्यवाही

शिवपुरी ब्यूरो। पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने शिवपुरी पुलिस ने फेसबुक पेज पर एक वीडियों अपलोड किया है। जिसमें पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने अपने जिले के सभी थाना प्रभारीयों को शक्त निर्देश दिए है, कि अगर किसी भी क्षेत्र में सट्टा जुआ चलता मिला तो संबंधित थाना प्रभारी जिम्मेदार होगे। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि किसी भी थाने में किसी भी एसडीओपी और थाना प्रभारी को सट्टा जुआ और स्मैक पकडने पर खुली छूट है। साथ ही अगर किसी बाहर के एसडीओपी और थाना प्रभारी ने किसी अन्य क्षेत्र में जुआ सट्टा पकडा तो संबंधित थाना प्रभारी पर कार्यवाही की जाएगी।

वॉक्स:-

अब मोबाईल फोन पर ऑन लाईन हुआ सट्टा 

शिवपुरी शहर में इन दिनों सटोरिया भी हाईटेक हो गए हैं उन्होंने शहर में पर्च्चियां काटना तो बंद कर दी हैं, लेकिन मोबाइल फोन पर आज भी सट्टे का कारोबार जोरों पर चल रहा हैं। चाहे वह किसी भी क्षेत्र में क्यों न हो। इसकी जानकारी पुलिस विभाग के थाना प्रभारियों को होने के बाद भी इन सटोरियों के खिलाफ आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। अब देखना यह है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इन सटोरियों पर कार्यवाही होती हैं या नहीं, जबकि गौ  शाला, फिजीकल क्षेत्र, करोंदी, नीलगर चौराहा,  शहर के बीचों बीच स्थित एवं कमलागंज क्षेत्र में यह सट्टे की लाईन मोबाईल फोन पर ली जा रही है। 

Post Navi

Post a Comment

0 Comments