Ticker

6/recent/ticker-posts

तिरपाल में लिपटे शव होने की सूचना से मचा हड़कंप


 तिरपाल में लिपटे शव होने की सूचना से मचा हड़कंप

-पुलिस पड़ताल में पाई गई महज अफवाह

शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी शहर के रेलवे स्टेशन रोड के पास स्थित पुलिस लाइन कॉलोनी के पास खेत में तिरपाल में लिपटे शव होने की सूचना से क्षेत्र में दहशत की स्थिति बन गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने त्रिपाल में लिपटे शव होने की अफवाह को खारिज कर दिया।

जानकारी के मुताबिक आज सुबह पुलिस लाइन के पास खेत की ओर से तेज दुर्गंध आ रही थी। कुछ लोगों ने नजदीक जाकर देखा तो तेज दुर्गंध एक त्रिपाल में से आ रही थी। लोगों ने ओर नजदीक न जाते हुए तिरपाल में लिपटी हुई लाश होने की अफवाह क्षेत्र में फैला दी थी। जिसे देखने लोगों का जमावड़ा होने लगा था। तिरपाल में लिपटे शव होने की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पड़ताल करने पहुंच गई थी। एएसआई वीएस पाठक ने बताया कि मौके पर पहुंचकर तिरपाल को हटा कर देखा तो उसमें कुछ भी नहीं था। लेकिन तेजी से दुर्गन्ध आ रही थी। थोड़ा दूर जाकर देखा तो एक गड्ढे में मृत अवस्था में जानवर पड़ा हुआ था जिसमें से दुर्गन्ध आ रही थी। तिरपाल में लिपटे शव होने की सूचना महज अफवाह पाई गई।


Post Navi

Post a Comment

0 Comments