कोलारस को हराकर बदरवास ने जीती कबड्डी प्रतियोगिता
बदरवास नि.प्र.। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा हर विधानसभा में आयोजित होने वाले विधायक कप में कबड्डी खेल का आयोजन अंतर्वासना करके हायर सेकेंडरी स्कूल रामगढ़ में आयोजित किया गया जिसमें बालक वर्ग में बदरवास के फौजी प्रेमी संस्थान ्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं द्वितीय स्थान मॉडल स्कूल बदरवास में प्राप्त किया तीसरे स्थान पर फौजी प्रेमी संस्थान क्च के विद्यार्थी रहे इसी प्रकार बालिका वर्ग में मॉडल स्कूल बदरवास की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही कोलारस की छात्राएं दूसरे स्थान पर रही तथा बूडाडोगर कन्या छात्रावास की छात्राएं तीसरे स्थान पर रहीं। कुल 11 टीमों ने विधायक कप में भाग लिया।
बदरवास में आयोजित होने वाले विधायक कप में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि शिशुपाल सिंह यादव विशेष अतिथि सुमित यादव विधायक प्रतिनिधि हेमंत ग्वाल पार्षद जयदीप शर्मा कपिल परिहार खेल शिक्षक कार्यक्रम के संयोजक के रूप में जिला क्रीड़ा अधिकारी केके खरे और विशिष्ट अतिथि के रूप में आर्मी से रिटायर्ड हुये साइकिल मैन पुरुषोत्तम शर्मा आईसर यूनिट के संचालक रहे और कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों द्वारा सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि जीवन में खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा होना चाहिए क्योंकि खेलों से ही मनुष्य का शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है जीवन में सफलता हासिल करने के लिए विद्यार्थियों को और सभी युवाओं को खेल से जुड़े रहना चाहिए। कार्यक्रम में संबोधन के बाद सभी विद्यार्थियों को जिन्होंने प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया है उन्हें शील्ड और टीशर्ट के साथ में मेडल पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया कार्यक्रम का संचालन विजय राजे सिंधिया खेल स्टेडियम में कार्यरत खेल शिक्षक कमल सिंह बाथम (शेरा) द्वारा किया गया कार्यक्रम के संचालन में सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका ब्लॉक कोऑर्डिनेटर खेल विभाग वर्षा कबीर पंथी, रामपाल सिंह और सुजीतसिंह जी की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों के साथ सैकड़ों विधार्थियों ने सहभाग किया
0 Comments