Ticker

6/recent/ticker-posts

बालक के अपहरण से ग़ुस्साए आदिवासी समाज के सैकड़ों लोगों ने किया पिछोर-शिवपुरी रोड पर चक्काजाम

 


बालक के अपहरण से ग़ुस्साए आदिवासी समाज के सैकड़ों लोगों ने किया पिछोर-शिवपुरी रोड पर चक्काजाम

पिछोर नि.प्र.।  माता की पहाडीया पर रहने वाले भैरो सिंह आदिवासी के 11 साल के बालक आशिक आदिवासी के लापता होजे पर परिजन भौंती थाने में शिकायत दर्ज करवाने पहुँचे लेकिन वहाँ कोई सुनवाई ना होने के कारण पिछोर शिवपुरी रोड़ पर बमेरा चोराहा पर जाम लगा दिया। आदिवासी परिवार के परिजनों नें मीडिया को बताया की जब तक हमारा बच्चा नहीं मिल जाता तब तक हम यही ऐसे ही चक्काजाम लगाए रखेंगे और यहाँ से किसी को आने जाने नहीं देंगे। इस जाम से यातायात प्रभावित रहा और रक्षाबंधन पर आम जन को आने-जाने में काफी परेशान बने रहे।


Post Navi

Post a Comment

0 Comments