बदरवास में हुआ जयवर्धर्न सिंह का भव्य रोड़ शो, हुआ आतिशी स्वागत
-
करोड़ रूपए के बल पर बनाई भाजपा की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ने का समय है: जयवर्धन सिंह
शिवपुरी ब्यूरो। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी में शामिल होने के बाद पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेन्द्र जैन गोटू के द्वारा कोलारस विधानसभा में विशाल भण्डारे का भव्य आयोजन आज बदरवास से 4 किमी दूर स्थित ग्राम बारई गुढ़ाल सरकार पर आयोजित किया इस आयोजन में मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी के पूर्व मंत्री एवं राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह शामिल हुए। इसे लेकर कांग्रेस में शामिल होने के बाद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन का भव्य आतिशी स्वागत बदरवास आगमन पर भव्य रोड़ शो बदरवास की सड़कों पर किया गया। जहां पर उनका आतिशी स्वागत किया गया।
यहां सर्वप्रथम नगर आगमन पर विशाल रोड शो होगा जिसमें खुली जीप में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय सिंह चौहान व जितेन्द्र जैन गोटू, बैजनाथ सिंह सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल रहे। इसके पश्चात बदरवास क्षेत्र के ग्राम बारई स्थित गुढ़ाल सरकार पहुंचे जहां पर एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि आज भारी उत्साह और उमंग दिखाई दे रही हैं और यही ऊर्जा कार्यकर्ताओं में चाहिए तभी तीन माह बाद भ्रष्ट सरकार को हम लोग उखाड़ पाएगे, क्योंकि जो लोग पटवारी भर्ती घोटाला किया, इतना ही नहीं तीन वर्ष पूर्व धन बल के आधार पर 35 करोड़ रूपए विधायकों को खरीद कर सरकार बनाई अब समय आ गया हैं धन बल की सरकार बदलने इससे पूर्व बदरवास मार्ग पर पुष्पवर्षा, आतिशबाजी, बैनर-पोस्टर सहित अनेकों प्रकार से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के जिले भर से कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इस आयोजन में शामिल हुए।
वॉक्स:-
कार्यक्रम को सफल बनाने काटे हरे भरे पेड़
एक तरफ प्रदेश सरकार वन विभाग के माध्यम से लगातार नर्सरी लगाने में लगे हुए, इतना ही नहीं प्रशासनिक अमले के माध्यम से लगातार पौधा रोपण कराया गया लेकिन बीते दिनों कांग्रेस एक जनप्रतिनिधि द्वारा आने कार्यर्क्रम को सफल बनाने की दृष्टि से गुढ़ाल सरकार मंदिर के पास स्थित वन विभाग की जमीन लगी हुईर् हैं। जहां कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दर्जनों हरे भरे पेड़ों को ही काट कर वहां सफाई कराकर जमीन पर सूफा फेर दिया और हरे भरे पौधों को भी नष्ट कर दिया गया। जिसकी जानकारी वन अमले को होने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया अब देखना यह है कि इस जगह वन विभाग पुन: पौधा रोपण करेगा या फिर हरे भरे पौधों को इसी तरह नष्ट कराता रहेगा।
वॉक्स:-
रोड़ शो में नजर आए भारी वाहन
18 चक्का वाहनों का शहर की सीमा दिन में प्रवेश वर्जित हैं, फोर लाईन बनाने के बाद से ही शहर की सीमा में वाहन नहीं लाए जा सकते, लेकिन बदरवास कस्बे में फोर लाईन के अंदर कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह के रोड़ शो में भारी वाहन उन्हीं के आगे चल रहे थे, इतना ही नहीं इन पर आदिवासी लोग नृत्य करते हुए देखे गए, थाने के सामने से यह भारी वाहन फर्राटे भरते थे और एक नहीं दो-दो भारी वाहन तेज गति से फर्राटे भरते हुए देखे गए। इतना ही नहीं एक ट्राला पर तो एक जनप्रतिनिधि तक के होर्डिंग टांग कर चलाया जा रहा था अब देखना यह है कि जिला प्रशासन कार्यवाही के संज्ञान में लेगा या फिर राजनैतिक दवाब में ही शासकीय नियमों की खुलेआम धज्जिायां उड़ाई जाएगी।
वॉक्स:-
अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ा भण्डारा
बदरवास कस्बे में गुढ़ाल सरकार पर आयोजित किए गए विशाल भण्डारा भी अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया क्योंकि दर्जनों लोग बगैर भोजन के ही वापस लौटे जिन लोगों के नाम पर यह भण्डारा आयोजित किया गया हैं उनको ठीक से बैठने की भी व्यवस्था नहीं थी। वन विभाग के जंगल को काट कर उनमें सूपा चलाकर जगह बनाईर् गई। गरीब आदिवासी लोग बीच जंगल में खेतों में मिट्टी के बीच प्रसादी पाते हुए देखे गए। इतना ही नहीं गांव के सुरेन्द्र का कहना है कि पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं हैं, साथ ही घंटों तक जाम जैसी स्थिति भी निर्मित होती रही। जहां अतिथियों को भी जाम के कारण पैदल चलना पड़ा।
0 Comments