बेटियां को आगे बढ़ाने में सरकार की योजनाएं बन रहीं मददगार: रघुवंशी
-कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में हुआ नि:शुल्क साइकिल वितरण
बदरवास नि.प्र.। प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम कर रही है और बच्चों को अनेकों सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराने हेतु कटिबद्ध है।छात्र छात्राएं पूरी तन्मयता से पढ़ाई करें और देश की प्रगति में भागीदार बनें। ये बात विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली निशुल्क साइकिल छात्राओं को वितरण करते हुए बदरवास के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कही।
निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम में विधायक रघुवंशी ने सभी छात्राओं से संवाद करते हुए उनकी मांग पर वाटर कूलर विद्यालय को भेंट करने की बात कही साथ ही कन्या हायर सेकंडरी स्कूल की बिल्डिंग जो अभी अपर्याप्त है उसे भी विस्तार कराने की बात कही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने छात्राओं को अपने हाथों से साइकिल वितरित की और मध्य प्रदेश सरकार की बेटियों के लिए दी जाने वाली योजनाओं के लाभ के बारे में बताया और कहा कि बेटियां परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त कर नगर और जिला ही नहीं अपितु प्रदेश भर में बदरवास का नाम रोशन करें।
0 Comments