Ticker

6/recent/ticker-posts

शिवाजी यात्रा आगरा से प्रारंभ होकर पहुंची शिवपुरी



शिवाजी यात्रा आगरा से प्रारंभ होकर पहुंची शिवपुरी 

-नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा सहित अन्य समाजसेवी संस्थाओं ने किया भव्य स्वागत 

शिवपुरी ब्यूरो। हिन्दवी स्वराज्य समारोह समिति के नेतृत्व में शिवपुरी भव्य स्वागत किया और छत्रपति शिवाजी महाराज अपने युद्ध कौशल, क्षमता और चतुराई के बल पर औरंगजेब की कैद से आजाद होकर आगरा किले से निकल आज शिवपुरी पहुंची जहां थीमरोड़ होते हुए, कमलागंज, माधव चौक, कोर्ट रोड़, अस्पताल चौराहा, तात्याटोपे समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्प अर्पित आगे के लिए रवाना हो गई।  

शहर की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं द्वारा नगर में जगह-जगह भव्य पुष्प वर्षा कर स्वागत किया, आगरा किले के सामने बनी शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर छत्रपति शिवाजी महाराज के सेनापति सरनौबत नरबीर पिलाजी गोले के 14 वंशज ने गरुड़ क्षेप मुहिम यात्रा निकाली। जिस रास्ते से छत्रपति शिवाजी महाराज आगरा से निकलकर शिवपुरी पहुंचे थे. स्कूली बच्चे एवं सवाल धावकों ने मसाल यात्रा को आगे लेकर चल रहे थे। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा सहित संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे. इस अवसर पर मराठी कलाकार प्राचीन युद्ध कला का प्रदर्शन किया. कलाकारों में लाठी, तलवार, भाले का प्रदर्शन किया और युद्ध कौशल भी दिखाया. युद्ध कौशल देखने के लिए विदेशी सैलानियों के भी कदम रुक गए। इस अवसर पर सरस्वती विद्यापीठ एवं सहित कई स्कूलों के बच्चों द्वारा घोष का वादन करते हुए शहर के विभिन्न मार्गों मशाल यात्रा निकाली गई। तात्याटोपे पर पहुंचकर शहीद को नमन कर यह यात्रा गुरूद्वारा होते हुए झांसी तिराहा से निकल उदय विलास होटल पहुंची जहां पर यात्रा का स्वागत किया गया और रात्रि विश्राम कर यह यात्रा आगे के लिए प्रस्तान करेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता संजय गौतम नगर मंडल अध्यक्ष विपुल जैमिनी, केपी परमार, महामंत्री गिर्राज शर्मा, रीतेश जैन, पार्षद अमरदीप शर्मा, विजय बिंदास, सरोज धाकड़, जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष डॉ. रश्मी गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। 


Post Navi

Post a Comment

0 Comments