Ticker

6/recent/ticker-posts

रावत समाज के लोग भारत माता का नाम ऊंचा करने वाले लोग: सिंधिया

 


रावत समाज के लोग भारत माता का नाम ऊंचा करने वाले लोग: सिंधिया

-नवंबर दिसंबर में संपूर्ण संभाग से कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने का किया आह्वान

-करही में रावत समाज के संभागीय सम्मेलन में शामिल हुए सिंधिया

नरवर नि.प्र.। रावत समाज के लोग भारत माता का नाम ऊंचा करने वाले लोग हैं आपके पूर्वजों का जो त्याग बलिदान साहस रहा वह एक बलिदानी इतिहास है जब जब भारत माता की माटी पर आन पर खतरे के बादल मडराए हैं तब तब रावत समाज के वीरों ने भारत माता की रक्षा की है उक्त उदगार नरवर तहसील के ग्राम करही में रावत समाज के संभागीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि की भूमिका में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कहे गए जानकारी के अनुसार तहसील नरवर के ग्राम करही में मंडी प्रांगण में रावत समाज का शनिवार को एक संभागीय सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए कार्यक्रम की शुरुआत में समाज के लोगों द्वारा जोरदार स्वागत केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का किया गया एवं भाजपा नेता किशन सिंह रावत के द्वारा स्मृति चिन्ह समाज की ओर से  सिंधिया को सोपा कार्यक्रम को सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि रावत समाज का इतिहास केवल भारत के आधुनिक युग में नहीं रहा आपका इतिहास तो सभी समाजों में  पराक्रमी इतिहास रहा है मेरी रावत समाज के लोग यज्ञ करने वाले अस्त्र-शास्त्र को पूजने वाले ब्राह्मण को पूजने वाले लोग हैं एवं भारतवर्ष का नाम ऊंचा करने वाले लोगों में रावत समाज के लोगों की गिनती की जाती है आज भी सरहद पर चाहे कश्मीर की बात करें या अरुणाचल की बात करें वीर रावत समाज के सपूत भारत माता की रक्षा के लिए अपने जीवन का बलिदान देने के लिए सदा तत्पर रहते हैं सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री रणवीर रावत ने कहा कि रावत समाज राष्ट्र के लिए लड़ने वाला राष्ट्रवादी धर्म की रक्षा के लिए लड़ने वाला है रावत समाज में राजनीतिक छल कपट करना रावत समाज को नहीं आता।

वॉक्स:-

कांग्रेस का सूपड़ा साफ करने का दिलाया संकल्प

रावत समाज के संभागीय सम्मेलन में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर प्रहार किया उन्होंने मंच से कहा कि कांग्रेस पार्टी जो अहंकार, भ्रष्टाचार, वादाखिलाफी, तुष्टीकरण में डूबी हुई है  उसका सूपड़ा साफ नवंबर दिसंबर में संपूर्ण चंबल संभाग से करना है चुनाव आते ही कांग्रेसियों को क्षेत्र की याद आती है चुनाव संपन्न हो जान जाने के बाद एक भी कांग्रेसी क्षेत्र में नहीं आएगा  आपकी सेवा आप के विकास में चाहे कोरोना का समय हो या  बाढ़ का  हो अगर कोई आएगा तो   आपका ज्योतिरादित्य सिंधिया और भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता आएगा सम्मेलन में मुख्य रूप से राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ भारतीय जनता पार्टी भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम कैबिनेट मंत्री दर्जा जसवंत जाटव प्रदेश कार्य समिति सदस्य संदीप महेश्वरी विजय शर्मा पूर्व जिला महामंत्री राजकुमार खटीक जनपद अध्यक्ष शिवपुरी रघुवीर रावत जनपद अध्यक्ष घाटीगांव दिलीप रावत भाजपा नेता किशन सिंह रावत मंडल अध्यक्ष नरवर कमलेश रावत मंडल अध्यक्ष करही रामेश्वर रावत हाकिम रावत उदयभान रावत रतन सिंह रावत लोटन सिंह रावत मौजूद थे।


Post Navi

Post a Comment

0 Comments