Ticker

6/recent/ticker-posts

पीएम आवास में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रदेश में गौरान्वित में हुआ बदरवास का नाम



 पीएम आवास में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रदेश में गौरान्वित में हुआ बदरवास का नाम

-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौैहान द्वारा सीएमओ सौरभ गौड़ को किया सम्मानित 

शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी जिले की नगर परिषद बदरवास को प्रधानमंत्री आवास योजना में सकारात्मक दृष्टि कोण के साथ कार्यर् करने एवं हितग्राहियों को उनके आवास शीघ्र अनुमोदन कराकर निर्माण कर सौैंप दिए गए जिसके लिए प्रदेश स्तर पर नगर परिषद बदरवास को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। बदरवास  नगर परिषद में 1300 समयावधि में पूर्ण किए गए एवं उनका ऑन लाईन अनुमोदन भी समय सीमा में किया। 

जानकारी के अनुसार समूचे जिले में बदरवास नगर परिषद के सीएमओ सौरभ गौड़ द्वारा हितग्राहियों को समय सीमा में प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने के लिए नगर परिषद बदरवास के कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों अध्यक्ष प्रयाग बाईर् परिहार एवं उपाध्यक्ष भूपेन्द्र यादव (भोले) ने सामूहिक रूप से प्रयास किया जिसका परिणाम यह हुआ कि हितग्राहियों को बुला-बुलाकर उनके आवेदन के अनुमोदन कराए गए साथ ही डिमांड भी तत्काल डालकर उसे समय सीमा के भीतर अनुमोदित किया गया जिससे हितग्राहियों के खाते में प्रधानमंत्री आवास की किस्तें समय से जमा होती रही और निर्माण की  देखरेख के लिए अलग से एक समिति बनाकर प्रयास किए गए जिसका परिणाम यह हुआ कि मध्यप्रदेश में बदरवास नगर परिषद के द्वारा प्रधानमंत्री आवास में शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कराने में उत्कृष्ट कार्य के लिए बदरवास नगर परिषद के सीएमओ सौरभ गौड़ को आज प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौैहान के द्वारा सम्मानित किया गया। समयावधि पूर्ण होने से पहले ही हितग्राहियों को उनके आवास बदरवास नगर परिषद उपाध्यक्ष भूपेन्द्र यादव के निर्देशन में सराहनीय कार्य हुआ,केंद्र सरकार द्धारा जारी की गई रेटिंग में बदरवास नगर परिषद का चयन हुआ और मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन  शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री आवास योजना में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए , बदरवास नगर परिषद की ओर से सौरभ गौड़ सीएमओ बदरवास को सम्मानित किया गया। क्योंकि उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में बदरवास को मध्यप्रदेश में प्रथम पायदान पर लाकर बदरवास का नाममध्यप्रदेश में गौरवान्वित किया है।


Post Navi

Post a Comment

0 Comments