Ticker

6/recent/ticker-posts

विरोधी पार्टी बरगलाने का कार्य करती है:सुमित्रा दहिया


 विरोधी पार्टी बरगलाने का कार्य करती है:सुमित्रा दहिया

-महिलाओं को सशक्त करने का काम भाजपा ने किया

शिवपुरी ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुमित्रा दहिया आज शिवपुरी जिले के दो दिवसीय प्रवास पर आई यहां पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा करते हुए कहा कि इन दो दिवसीय कार्यक्रमों के दौरान वह बहिनों से मिलेंगी, केन्द्र सरकार द्वारा 9 साल में किए गए कार्यों को  बता कर उन्हें जागरूक करेंगी। उन्होंने कहा कि हम 75 साल से आजाद हैं महिला शक्ति, मातृ शक्ति सिर्फ कहने को थी जब हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नेतृत्व में आए तब उन्होंने महिला शक्ति को मातृ शक्ति की पहचान करते हुए आज महिलाओं को ये इज्जत और मान सम्मान दिया है, आज बहिनों को 50 प्रतिशत राजनीति में आरक्षण दिया जा रहा है। महिला सशक्तिकरण के लिए लाड़ली बहिना, लाड़ली लक्ष्मी, सुकन्या समृद्धि योजना जैसी तमाम योजनायें भाजपा द्वारा संचालित की जा रही है जिससे महिलाओं को और सशक्त हो सकें। मणिपुर की घटना पर बोलते हुए सुमित्रा दहिया ने कहा कि विरोधी जब गर्मी आती है तो मगर मच्छ की तरह ऐसी व पानी में डले रहते हैं, जब मलाई खाने का समय आता है तो सूखा पड़ जाता है तो ये बाहर आ जाते हैं यह बातें कौन कर रहा है वह विरोधी जिन्होंने 70 साल तक देश को लूटा था, मणिपुर की घटना को कारित करने वाले आरोपितों को पकड़ लिया गया है और शेष बचे आरोपी भी जल्द ही सलाखों की पीछे होंगे। विरोधी पार्टी बरगलाने का कार्य करती है। जहां तक पत्रों की भाषा बदल कर अराजकता फैलाने का कार्य करती है। एक पार्टी  में वंदेमारतम का नारा लगता है तो दूसरी पार्टी में रिक्त स्थान का नारा लगता है, 2024 में मोदी जी के नेतृत्व में पुन: सरकार बनाऐंगे। इसके बाद सुमित्रा दहिया महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ महाविद्यालय में पहुंचकर नवमतदाताओं से चर्चा की, आशा एवं ऊषा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से बैठक की और बूथ स्तरीय बैठक में भी भाग लिया। 


Post Navi

Post a Comment

0 Comments