रक्षाबंधन पर चार बहनों के लिए तोहफा, चोरी गया इकलौता 7 माह का रितिक जयपुर से बरामद
-भौंती पुलिस की रही सराहनीय भूमिका, 48 घंटे के भीतर किया बरामद
शिवपुरी ब्यूरो। आज रक्षाबंधन का त्यौहार पूरे देश भाई बहन के इस त्यौहार को मनाने में लगे है। इसी बीच शिवपुरी में चार बहनों के साथ एक ऐसी घटना घटित हुई कि उनके इकलौते 7 माह के भाई को अज्ञात महिला चोर चोरी करके हाट से ले गए थी। चारों बहनों के बीच रितिक इकलौता भाई था और अपने भाई को यह चारों बहनें राखी बांधने का सपना देख रही थी। परंतु यहां एक महिला इन चारों बहनों के इकलौते भाई को चुराकर भाग गईं। इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक रघुवंशी सिंह भदौरिया को लगी तो 48 घंटे में चोरी गए सात माह के बालक को बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैं।
पुलिस अपने मुखबिर तंत्र से मासूम को खोजते-खोजते जयपुर जा पहुंची और मासूम को जयपुर से बरामद कर लिया। उक्त मासूम को बरामद करते ही रक्षाबंधन पर चार बहनों को उसके भाई को सुरक्षित सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया सहित भौंती थाना टीम को इस मामले को लेकर धन्यवाद भी दिया है। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा उक्त मामले में अज्ञात आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु 10000/ रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के मार्गदर्शन में एसडीओपी पिछोर प्रंशात शर्मा के द्वारा तीन टीमें गठित की गई एवं मुखविर तंत्र सक्रिय किया गया, पहली टीम थाना प्रभारी भौंती अनिल भारद्धाज, दूसरी टीम उनि.अंशुल गुप्ता व तीसरी टीम उनि.प्रियंका पाराशर के नेतृत्व में गठित की गई जिसमे दौराने विवेचना मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की उक्त कृत्य ग्राम धुवाई थाना भौंती की दयावती लोधी कर सकती है, उक्त सूचना पर से मोवाईल लोकेशन के आधार पर उपनिरीक्षक अंशुल गुप्ता के नेतुत्व मे उनि.प्रियंका पाराशर,सउनि सुखदेव भगत,आर.1188 धर्मवीर,आर.534 रामप्रसाद की टीम जयपुर रवाना की गई थी उक्त टीम के द्वारा मुखविर सूचना पर काफी तलाश करने उपरान्त जगतपुरा खाटू श्याम कालौनी नवंर 7 जयपुर से महिला आरोपिया दयावती लोधी पत्नी रामेश्वर उम्र 45 साल निवासी ग्राम धुवाई थाना भौंती के कब्जे से उसके किराये के मकान मे से अपह्त वालक को दिनांक 30/08/23 को वरामद किया गया एवं महिला आरोपिया को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण मे महिला आरोपिया के पुत्र छोटू उर्फ सुनील लोधी की गिरफ्तारी शेष है जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा । आरोपिया से पूछताछ में उसने बताया कि वह बच्चे को बेचने के उद्दे्श्य से अपहरण कर लाई थी जिससे प्रकरण मे धारा 370 भादवि का ईजाफा किया गया एवं मानव दुर्व्यापार अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जाएगी।
वॉक्स:-
चार बेटियों के बाद पैदा हुआ बेटा
मनपुरा के रहने वाले अर्जुन केवट की पत्नी आरती केवट ने चार बेटियों के बाद बेटे कार्तिक को जन्म सात माह पहले दिया था। कार्तिक के पैदा होने के बाद परिवार में खुशी थी। तीन बहनों ने मिलकर अपने भाई का नाम कार्तिक रखा था। बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए रक्षाबंधन का इन्तजार कर रहीं थी। चार बहनों का इन्तजार ख़त्म होने ही वाला था कि घटना घटित हो गई। आज रक्षाबंधन है और चार बहने अपने मासूम भाई के आने का इन्तजार कर रहीं है इधर पुलिस भी उनका रक्षाबंधन मनवाने के लिए प्रयासरत है।
वॉक्स:-
पूरी कोशिश में पुलिस,आज भाई को बहनों से मिलवाने का रहेगा प्रयास
पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि घटना के दिन से दो टीमें लगातार बच्चे की तलाश में जुटी हुई हैं इसके अतिरिक्त साइवर की मदद के साथ साथ सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। पुलिस टीम आज मासूम मासूम को खोज निकालने का पूरा प्रयास करेगी।
0 Comments