Ticker

6/recent/ticker-posts

सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत,सभी मृतक आपस में रिश्तेदार

 सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत

-भैंसों से भरी पिकअप का पिछला हिस्सा पिचककर केबिन पर चढ़ा

-


सभी मृतक आपस में रिश्तेदार

शिवपुरी मगरौनी नि.प्र.। शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र के अंतर्गर्त आने वाली मगरौनी चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम केरूआ गांव के पास भैंसों से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया। पिकअप का पिछला हिस्सा पिचककर केबिन के ऊपर चढ़ गया। केबिन में बैठे चारों युवक दब गए। उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सभी मृतक आपस में रिश्तेदार हैं। इस हादसे में चार भैंसों की भी मौत हो गई। हादसा केरुआ गांव के पास नरवर-भितरवार मार्ग पर शनिवार तड़के सुबह 4 बजे हुआ।

नरवर चौकी प्रभारी सुमित शर्मा ने बताया धौलपुर के पुरानी छाबनी और कोटला मोहल्ला के रहने वाले नासिर कुर्रेशी निजामुद्दीन कुर्रेशी उम्र 20 वर्ष, सन्नू कुर्रेशी पुत्र सलीम कुर्रेशी उम्र 32 वर्ष, समीर कुर्रेशी पुत्र अकील कुर्रेशी उम्र 22 वर्ष और फरमान कुर्रेशी पुत्र सरीफ कुर्रेशी उम्र 25 वर्ष नरवर क्षेत्र से चार भैंस खरीद कर धौलपुर के लिए रवाना हुए थे। इसी दौरान मगरौनी चौकी क्षेत्र के केरुआ गांव के पास नरवर-भितरवार मार्ग पर पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे खंती में जाकर पलट गई। हादसे इतना खतरनाक था कि पिकअप लोडिंग वाहन का पिछला हिस्सा केबिन के ऊपर चढ़ गया। इसके चलते वाहन में सवार चारों युवक केबिन में ही फंस गए और उनकी मौत हो गई। इस हादसे में चार भैंसों की भी मौत हुई है। बता दें कि पिकअप वाहन लोडिंग वाले हिस्से को मॉडिफाई कर बड़ा बनवाया गया था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची मगरोनी चौकी पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को केबिन से निकाला और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। नरवर चौकी प्रभारी सुमित शर्मा ने हादसे की पड़ताल शुरू कर दी है। 

Post Navi

Post a Comment

0 Comments