Ticker

6/recent/ticker-posts

शहर के 39 वार्डों जल्द से जल्द हो थीम रोड़ का निर्माण: यशोधरा राजे सिंधिया

 


शहर के 39 वार्डों जल्द से जल्द हो थीम रोड़ का निर्माण: यशोधरा राजे सिंधिया

-वार्ड एक सड़क सबसे आकर्ष नजर आए, सड़क निर्माण के कार्य में लाई जाए गति

शिवपुरी ब्यूरो। कैैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया बीते रोज जिलाधीश कार्यालय में जिला प्रशासन के समक्ष वार्ड पार्षदों कहा कि शहर में थीम रोड़ बन चुकी हैं सभी वार्डों को दी गई थीम रोड़ पर अब कार्य प्रारंभ कर दिया हैं जल्द से इन थीम रोड़ के टेंडर लगाकर वार्डों की थीम रोड़ तैयार करना हैं जिससे शहर के सभी वार्डों एक सड़क सबसे आकर्ष नजर आए। इसको लेकर नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा व नगर पालिका सीएमओ से कहा कि जल्द से जल्द थीम रोड़ का कार्य होना चाहिए। साथ ही जिन वार्डों में जो कार्य स्वीकृत हो गए हैं। उनके टेंडर लग गए हैं उनके तीन दिन के अंदर वर्कऑर्डर जारी होना चाहिए नपा के कार्यर् में कोई भी कमी दिखाई नहीं देना चाहिए। जिन ठेकेदारों ने टेंडर लिए हैं उनसे कार्य कराने की बात सीएमओ से कहीं और यदि समय सीमा में वह कार्य नहीं करते हैं तो ऐसे ठेकेदारों को तत्काल ब्लैक लिस्टिड करें और तत्काल पुन: कार्य को प्रगतिरत किया जाए। जिससे वार्ड पार्षदों को आ रही समस्याओं का समाधान होना चाहिए। 

कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया जिलाधीश रविन्द्र कुमार चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया एवं नगर पालिका सीएमओ को निर्देश दिए कि पार्षदों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आना चाहिए। साथ ही शहर विकास के कार्यों में गति लाना अनिवार्य हैं, इतना ही नहीं शहर के 39 वार्डों में विकास कार्यों के जो टेंडर लग गए हैं उनके वर्कऑर्डर जारी करने में क्यों परेशानी आ रही है। इन को तत्काल वर्कऑर्डर दिए जाऐं। साथ ही शहर में मोटर मरम्मत के कार्य में पार्षदों को आ रही परेशानी सीएमओ को निर्देशित किया कि जो फर्म कार्य में लापरवाही बरती रही हैं उसको हटाकर दूसरी फर्म को काम दिया जाए इतना ही नहीं शहर की चारों जॉनों में अलग-अलग फर्मों को कार्य दिया जाए जिससे आम नागरिकों को परेशानी न हो। इस अवसर पर बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, सहित समस्त वार्डों के पार्षदगण उपस्थित रहे। 

Post Navi

Post a Comment

0 Comments