Ticker

6/recent/ticker-posts

20 अगस्त को आयोजित होगा प्रोफ़ेसर चंद्रपाल सिंह सिकरवार स्मृति सम्मान समारोह

 


20 अगस्त को आयोजित होगा प्रोफ़ेसर चंद्रपाल सिंह सिकरवार स्मृति सम्मान समारोह 

-पर्यावरण एवं सामाजिक कार्यकर्ता जयराम मीणा होंगे वर्ष 2023 के प्रोफेसर सिकरवार स्मृति सम्मान से सम्मानित 

शिवपुरी ब्यूरो। विख्यात शिक्षाविद प्रोफ़ेसर चंद्रपाल सिंह सिकरवार की जयंती पर नौवाँ प्रोफेसर चंद्रपाल सिंह सिकरवार स्मृति सम्मान समारोह दिनाँक 20 अगस्त 2023 को शाम 05:30 पर होटल पी.एस. रेसीडेंसी शिवपुरी में आयोजित होने जा रहा है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए आयोजन समिति द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस बार का नौवां प्रोफेसर चन्द्रपाल सिंह सिकरवार स्मृति सम्मान श्योपुर जिले की बड़ौदा तहसील के ग्राम बासोंद के रहने वाले पर्यावरण एवं सामाजिक कार्यकर्ता जयराम मीणा को प्रदान किया जाएगा। महज चौथी कक्षा तक अपनी औपचारिक शिक्षा पूरी करने वाले जयराम मीणा को यह सम्मान 12 साल की उम्र से वृक्षारोपण के अभियान को अपने जीवन का मिशन और जुनून बनाकर पर्यावरण संरक्षण और संवर्द्धन के क्षेत्र में एकनिष्ठ समर्पण और संकल्प के भाव से पिछले 40 से अधिक वर्षों के रचनात्मक प्रयासों के उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया जाएगा।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments