Ticker

6/recent/ticker-posts

12 साल से फारार स्थाई वारंटी को देहात पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


12 साल से फारार स्थाई वारंटी को देहात पुलिस ने किया गिरफ्तार

शिवपुरी ब्यूरो। देहात थाना पुलिस ने आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए इनामी स्थाई वारंट तामील कराए जाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। एसडीओपी अजय भार्गव के मार्ग निर्देशन में फरारी स्थाई वारंटियों  की धरपकड़ के क्रम में देहात टी.आई. विकास यादव  की टीम द्वारा स्थाई वारंटी रामसिंह  राजपूत पुत्र शेरसिंह राजपूत उम्र 56 साल नि. खेडापति कॉलोनी शिवपुरी हाल निवासी इंद्रप्रस्थ टाँवर इंदौर थाना तुकोगंज को इंदौर से गिरफ्तार किया गया। जिसके थाना देहात में चार स्थाई वारंट व थाना कोतवाली में चार स्थाई वारंट थे जो 12 साल  से फरार  था  जिस पर कुल 8 स्थाई वारंट थे । जो थाना देहात पुलिस टीम द्वारा तामील काराए गए। 


Post Navi

Post a Comment

0 Comments