भगवान श्री परशुराम जयंती 22 अप्रैल
-शहर में निकलेगा भव्य चल समारोह तैयारियां जोरों पर
- विप्र बंधु घर-घर पहुंचकर कर रहे समाजबन्धुओं से संपर्क
शिवपुरी ब्यूरो । भगवान परशुराम जयन्ती के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल चल समारोह की तैयारिया की जा रही हैं, सभी विप्र बन्धुओं ने इस भव्यता के साथ चल समारोह निकालने की निर्णय एक बैठक में किया था जिसमें जिले भर के समाजवन्धु एकत्रित होकर चल समारोह को भव्यता प्रदान करेंगे। उक्त चल समारोह 22 अप्रैल शनिवार को भगवान परशुराम चौक फिजीकल रोड से दोपहर 3 बजे प्रारम्भ होगा,जो माधव चौक होते हुए कोर्ट रोड,कोतवाली रोड से गांधी पार्क मैदान पहुंचेगा जहां पर भगवान परशुराम जी की महा आरती के साथ चल समारोह का समापन होंगा ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवान परशुराम चल समारोह समिति के द्वारा बताया गया है कि भगवान परशुराम जी की जयंती पर निकलने बाले चल समारोह को ऐतिहासिक व भव्यता प्रदान करने के लिए समाज के नागरिकों ने घर-घर जाकर सम्पर्क करना प्रारंभ कर दिया है। साथ ही समाज बन्धुओं की चल समारोह में उपस्थित को सुनिश्चित कर रहे हैं। बताया गया है कि चल समारोह में हाथी, घोडे, बग्गी,ढोल ताशे,डीजे, बैण्ड, के साथ भगवान परशुराम की भव्य मूर्ति रथ में सवार होकर निकलेगी साथ ही झांकिया एवं आतिशबाजी के साथ चल समारोह प्रारम्भ होगा,जिसमें जिलेभर से समाज के विप्र बंधु हजारों की संख्या में शामिल होंगे।
0 Comments