Ticker

6/recent/ticker-posts

विधायक रघुवंशी को अज्ञात नम्बर से फोन कर दी गई जान से मारने की धमकी

 


विधायक रघुवंशी को अज्ञात नम्बर से फोन कर दी गई जान से मारने की धमकी

-पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

शिवपुरी ब्यूरो। कोलारस के भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को मोबाइल नम्बर 7067852062 से किसी अज्ञात व्यक्ति ने गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। कोलारस पुलिस ने विधायक के आवेदन पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध भादवि की धारा 294 और 506 का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने पुलिस को दिए हस्ताक्षर आवेदन में बताया कि 12 अप्रैल को रात्रि 8 बजकर 22 मिनिट पर जब मैं धर्मपुरा गौशाला पर था, उसी समय मेरे मोबाइल नम्बर 9630008282 पर मोबाइल नम्बर 7067852062 से किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। वह मुझे अश£ील गालियां दे रहा था और धमकी देर रहा था कि मेरे गांव आना मैं तुम्हे काटकर टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा। विधायक रघुवंशी ने बताया कि उस समय उनके मोबाइल का स्पीकर खुला था और धमकी की बात वहां मौजूद विजय राज, बलराज गौर आदि लोगों ने सुनी है। जब उससे पूछा कि वह कहां से बोल रहा है, तो उसने कुछ नहीं बताया और फिर वहीं धमकी दी कि मेरे गांव आना मैं तुम्हें जान से मार डालूंगा।

इनका कहना है-

विधायक रघुवंशी के आवेदन पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मोबाइल नम्बर से आरोपी का पता लगाने का प्रयास कर रही है। उम्मीद है कि जल्द ही पता लग जाएगा कि विधायक को किसने धमकी दी है।

मनीष शर्मा, 

टीआई कोलारस

Post Navi

Post a Comment

0 Comments