Ticker

6/recent/ticker-posts

गोर्वधन भंडारे में भाग लेने के लिए इस वर्ष भी शिवपुरी से पहुंचा श्रृद्धालुओं का जत्था




 गोर्वधन भंडारे में भाग लेने के लिए इस वर्ष भी शिवपुरी से पहुंचा श्रृद्धालुओं का जत्था

-2 बसों में 200 भक्त गोर्वधन पहुंचे, 4 ट्रकों में भरकर गई खाद्य सामग्री, 50 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना

शिवपुरी ब्यूरो। शिवपुरी शहर के श्रृद्धालु हर वर्ष बाबा अमरनाथ पर आयोजित होने वाले भंडारे की तरह गोर्वधन गिर्राज जी में भंडारा करते हैं और यहां से बड़ी संख्या में श्रृद्धालु पहुंचते हैं। इसी कड़ी में कल राधारानी सेवा समिति के भक्तगण गोवर्धन गिर्राज जी में भंडारा आयोजित करने के लिए 2 बसों में रवाना हो गए। उनके साथ बहुत बड़ी मात्रा में खाद्य सामग्री भी थी।

राधा रानी सेवा समिति का यह जत्था आगामी 4 मार्च और 5 मार्च को गिर्राज जी के गोवर्धन क्षेत्र की दानघाटी में भंडारा करेगा। इसके लिए शिवपुरी से चार ट्रकों में भरकर खाद्य सामग्री को भी गोवर्धन के लिए रवाना किया गया। राधा रानी सेवा समिति के सदस्य गौरव गुप्ता ने बताया यह भंडारा 4 मार्च और 5 मार्च को गोवर्धन के दानघाटी पर आयोजित किया जाएगा। इस भंडारे में शिवपुरी जिले के 4 हजार लोग सम्मिलित होंगे इसके अतिरिक्त भंडारे में 40 से 50 हजार लोगों को भंडारा वितरित करने की व्यवस्था की गई है। राधा रानी सेवा समिति के सदस्य मनीष गोयल ने बताया इस भंडारे में 62 प्रकार की खाने के आयटम बनाकर बांटे जाएंगे। इसके अतिरिक्त 48 घंटे के भीतर 56 प्रकार के आइटम बांटने का प्रण राधारानी सेवा समिति के सदस्यों ने लिया है और हर घंटे भक्तों के लिए अलग-अलग आयटम वितरित किए जाएंगे।


Post Navi

Post a Comment

0 Comments