Ticker

6/recent/ticker-posts

विधायक रघुवंशी के रिश्तेदार का अवैध मुरम से भरा डम्पर पकड़ा

 


विधायक रघुवंशी के रिश्तेदार का अवैध मुरम से भरा डम्पर पकड़ा

-कार्रवाई करने वाले अधिकारी जानकारी देने से बचते रहे, 

-रमपुरा आदर्श गौशाला के पीछे से किया जा रहा था अवैध रूप से मुरम का खनन

शिवपुरी ब्यूरो। कोलारस के गौरा टीला मार्ग पर रात्रि मेंं माइनिंग और राजस्व विभाग की टीम ने अवैध रूप से मुरम भरकर ले जाए जा रहे एक डम्पर को पकड़ा है, जो कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के साले राजकुमार रघुवंशी के पुत्र रोहन उर्फ गोलू रघुवंशी का है। जब इस बात की जानकारी अधिकारियों को लगी तो उन्होंने मामले में लीपापोती का कार्य किया और किसी भी तरह की जानकारी देने में आना कानी करते रहे। मामले में तहसीलदार प्रदीप भार्गव ने पल्ला झाड़ते हुए गेंद नायाब तहसीलदार राजेंद्र सिंह की गोद में डाल दी। जबकि नायब तहसीलदार ने यह बात स्वीकार की कि वह कार्यवाही के समय मौके पर थे। लेकिन जो भी कार्यवाही की है, वो माइनिंग अधिकारियों ने की है। इसकी जानकारी वे ही दे सकेंगे। वहीं माइनिंग इंस्पेक्टर सुरेंद्र पटेले ने फोन उठाना बंद कर दिया, जिन्हें कई बार कॉल किया गया। लेकिन उन्होंने किसी का भी फोन रिसीव नहीं किया।

जानकारी के अनुसार रात्रि में माइनिंग और राजस्व विभाग की टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि रमपुरा आदर्श गौशाला के पीछे बड़े स्तर पर अवैध मुरम का खनन किया जा रहा है। इस सूचना पर रात्रि में टीम रमपुरा जाने के  लिए रवाना हुई। यहां रास्ते में उन्हें डम्पर क्रमांक एमपी 07 एचबी 7220 मिला। जिसको टीम ने रोक लिया और डम्पर की तलाशी ली तो उसमें मुरम भरी हुई थी। जिस पर डम्पर चालक दामो पाल से मुरम परिवहन करने संबंधी रॉयल्टी मांगी गई तो उसने रॉयल्टी न होने की बात कही। जिस पर अधिकारियों ने उससे पूछा कि यह डम्पर किसका है, तो उसने बताया कि डम्पर गोलू रघुवंशी का है और वह मुरम कोलारस के आगे ले जा रहा है। इसके बाद अधिकारियों ने उक्त डम्पर को थाने लाकर खड़ा करवा दिया। लेकिन बाद में जब उन्हें ज्ञात हुआ कि यह डम्पर कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के साले राजकुमार रघुवंशी के पुत्र का है, तो अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए और उन्होंने जानकारी देने में आना कानी शुरू कर दी। माइनिंग इंस्पेक्टर सुरेंद्र पटेले ने तो किसी का भी फोन रिसीव करना उचित नहीं समझा।

बाक्स:-

मुरम खदान पर माइनिंग टीम का छापा, एक पोकलेन और दो डम्पर पकड़े

आदर्श गौशाला रमपुरा के पीछे पिछले लंबे समय से अवैध रूप से मुरम खनन का कार्य किया जा रहा है। जिसकी जानकारी माइनिंग से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को है। बीती रात्रि जब माइनिंग और राजस्व की टीम सूचना पर रमपुरा जाने के लिए रवाना हुई तो रास्ते में उन्हें विधायक रघुवंशी के रिश्तेदार का अवैध मुरम ले जा रहा डम्पर मिल गया। जिसे जप्त कर थाने रखवा दिया। इसके बाद टीम रमपुरा गौशाला पहुंची। सूत्र बताते हैं कि मौके पर टीम को एक पौकलेन और दो डम्पर मुरम खनन करते हुए मिले। जिन्हें टीम ने पकड़ लिया। लेकिन अधिकारियों ने इस संबंध में किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी। माइनिंग अधिकारियों से बात न होने के कारण यह स्पष्ट नहीं हो सका की। मौके से कौन-कौन से वाहन पकड़े गए थे और उन पर क्या कार्रवाई की गई।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments