सर्किल जेल शिवपुरी का निरीक्षण कर बंदियों को दी कानूनी जानकारी
शिवपुरी ब्यूरो। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता के निर्देशन में द्वितीय जिला न्यायाधीश दीपाली शर्मा एवं जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अर्चना सिंह द्वारा गतदिवस सर्किल जेल शिवपुरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक रमेश चंद्र आर्य, जेल उपाधीक्षक दिलीप सिंह एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ.वीरेन्द्र कुमार चढार उपस्थित रहे। सर्किल जेल के अंतर्गत 13 बैरकों का प्रत्येक बैरक में जाकर निरीक्षण किया गया। बंदियों के स्वास्थ्य व खाने पीने के संबंध में जानकारी ली गई। महिला बंदियों के लिए ज्वेलरी बनाने की ट्रेनिंग के अतिरिक्त पुरुष बंदियों के लिये चलाये जा रहे जैकेट सिलाई प्रशिक्षण की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान बंदियों से उनके प्रकरण में पैरवी हेतु अधिवक्ता होने के संबंध में पूछा गया, जिन बंदियों के प्रकरणों में पैरवी किये जाने हेतु अधिवक्ता नहीं हैं उन बंदियों के आवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी को प्रेषित किए जाने हेतु जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया एवं बंदियों को निशुल्क विधिक सहायता, नेशनल लोक अदालत, प्लीवारेगनिंग प्रक्रिया, बंदियों के अधिकारों के बारे में जानकारी दी। निरीक्षण के समय कुल बंदी 406 जिनमें से पुरुष बंदी 392, महिला बंदी 14 एवं 1 बच्चा पाये गये। निरीक्षण के समय बंदियों की समस्याएं सुनी एवं उनके निराकरण हेतु जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया।
0 Comments