बदरवास सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नहीं था कोईर् वार्डवाय, स्वीपर ने लगाए टांके
बदरवास सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की हालत इतनी दयनी है कि आज ग्राम पंचायत गढ़ में हुए झगड़े में घायल युवकों को उपचार सुविधा मुहिया कराने के लिए लगाया जहां चिकित्सक द्वारा परीक्षण करने के बाद अपने हाल पर छोड़ दिया गया और जिन लोगों के सिर से खून बह रहा था उन्हें टांके लगाने के लिए कोई भी वहां वार्डवाय मौजूद नहीं था न ही स्टाफ नर्स। इन घायलों को बदरवास सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ स्वीपर के माध्यम से घायल लोगों के यहां टांके लगाए गए इससे पता चलता है कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाऐं कितनी सुदृढ़ हैं।
0 Comments