चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर हुआ खूनी संघर्ष
- मामला ग्राम पंचायत गढ़ का, बुलेरो गाड़ी तोड़ी, एक दजर्न से अधिक लोग हुए घायल
बदरवास नि.प्र.। जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गढ़ में आज दो पक्षों में चुनावी रंजिश को लेकर जकर मारपीट हुई जिसमें सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक की जमकर मारपीट कर दी जिसकी रिपोर्ट आज बदरवास थाने में फरियादी मुकेश धाकड पुत्र ठाकुरलाल धाकड़ उम्र 32 साल निवासी ग्राम काठी दर्ज कराई जिसमें नेत्या पुत्र सुखलाल जाटव, रामकृष्ण पुत्र ठाकुरला व मनोज पुत्र ठाकुरलाल धाकूड ईश्वरलाल पुत्र तोरण सिंह धाकड़, ठाकुरला पुत्र तोरनसिंह धाकड़ निवासी गढ ग्राम काठी के घायल अवस्था में बदरवास के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया हैं। पुलिस ने मामला संज्ञान में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह 08.00 बजे आदिवासी समाज के लोगों के आधार कार्ड कम्प्यूटर पर दर्ज कराने के लिए रेंझा शासकीय कार्य से गया था वहाँ पर अजीत एक भोला उर्फ धर्मेन्द्र धाकड़ मिले और बोले तू यहाँ कैसे आया तू अब गढ़ से निकलकर बता और धमकी देते हुए चले गए। जिसकी जानकारी मैने अपने परिवारजनों की दी थोड़ी देर बाद गांव से नया जाटव एवं रामकृष्ण धाकड़ व मनोज धाकड़, ईश्वरलाल धाकड, पुत्र ठाकुरलाल धाकड अपनी बुलेरो क्रमांक एमपी 33 सी 4918 से ग्राम रेजा आकर उसमे सभी बैठकर वापस घर काठी जा रहा था तभी रामकृष्ण धाकड़ की दुकान के पास सुबह करीब 10.00 बजे पहुंचे तो स्वराज ट्रैक्टर ट्राली से खेरू धाकड, हरिचरणधाकड, उमेश धाकड, अजित धाकड, अनिल धाकड, सचिन धाकड, प्रिया धाकड, मुनेश धाकड, बलवीर धाकड, जयमण्डल धाकड, साह खान, अजीत खान, पहलवान धाकड, अरविन्द धाकड़, भोला उर्फ धमेन्द्र धाकड, पदम धाकड, बालकिशन धाकड आदि लाठी फर्शा लेकर एक राय होकर आए और उन्होंने ट्रेक्टर मेरी बुलेरो के सामने अड़ाकर चुनावी रंजिश को लेकर खेरू धाकड़ ने एकदम मेरे फर्शा से हमला बोल दिया जिससे सिर में लगा। और अश्लील गालियां देते हुए जान से खत्म कर करने बात कहीं। बीच बचाव में रामकृष्ण धाकड़ आया तो अजीत धाकड़, अनिल धाकड़, मनोज,सचिन धाकड ने फर्शा से गंभीर चोटें आई हैं। वहीं प्रिया धाकड़ ने मनोज मे लाठी मारी जो उसके दाहिने तरफ कधे में मूदी चोट आई मनोज को बचाने ईश्वरलाल धाकड़ आया तो मुनेश धाकड़ ने ईश्वरलाल धाकड़ को फर्शा मारा जो सिर में लगा खून खराबा हुआ। वहीं बालवीर धाकड ने लाठी से हमला बोला जिससे ईन्टर लाल धाकड़ को बचाने ठाकुरलाल, खेल धाकड़ भी घायल हो गए। सहित अन्य लोगों ने एक राय होकर जमकर लाठी, लुंहागी, फर्शा से हमला बोल दिया जिससे दोनों तरफ से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु बदरवास सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती कराया गया है। इतना ही नहीं वीरेन्द्र धाकड़ ने बुलेरो कार के ऊपर पत्थर लाठी मारकर बुलेरो गाड़ी के कांच व बाँडी तोड़ दी फिर उमेश धाकड अपने स्वराज ट्रैक्टर से बार बार मेरी गाडी में टक्कर मारने लगा जिससे मेरी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना कल्याण जाटव व मोकम धाकड, दिनेश यादव धीरज धाकड़ ने देखी है हम बड़ी मुश्किल से जान बचाकर अपनी कार में बैठकर भागे सभी लोग कह रहे थे की आईन्दा हमारे गाँव में आए तो तुम्हे जान से खत्म कर देंगे इस बात की रिपोर्ट बदरवास थाने में की हैं।
0 Comments