29 हजार 51 ने पांचवी के पर्यावरण तो 28 हजार 188 ने आठवीं के सामाजिक विज्ञान की दी परीक्षा
-शहर के परीक्षा केंद्रों पर बैठाये स्थाई पैनल,70-30 के अनुपात में लगाई ड्यूटी
शिवपुरी ब्यूरो। माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं की तर्ज पर आयोजित हो रहीं पांचवी और आठवीं की परीक्षा का दूसरा प्रश्नपत्र सोमवार को जिले के 297 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया। इस दौरान पांचवी के पर्यावरण विषय की परीक्षा में कुल 31 हजार 890 नामांकित परीक्षार्थियों में से 29 हजार 51 परीक्षा देने पहुंचे जबकि 2839 गैर हाजिर रहे। इसी तरह आठवीं के सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा में नामंकित 33 हजार 534 परीक्षार्थियों में से 28188 परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 5356 गैर हाजिर रहे।
सोमवार को शिवपुरी शहर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर पिछले प्रश्नपत्र में कुछ अव्यवस्था की शिकायत के बाद खासी सख्ती नजर आई। कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशों के क्रम में रविवार को इन केंद्रों पर व्यवस्थाएं दुरूस्त करने को लेकर दिन भर बैठकों का दौर चला , जिसके बाद डीपीसी के निर्देश पर शहर के सभी 15 केंद्रों पर उच्च माध्यमिक स्तर के शिक्षकों के स्थाई पैनल तैनात कर दिए गए और विभागीय अधिकारियों ने भी इन केंद्रों का सतत रूप से भ्रमण किया। नतीजे में सोमवार को परीक्षा शांतिपूर्ण व व्यवस्थित संचालित हुई।
बॉक्स:-
70-30 के अनुपात में लगाई ड्यूटी
सोमवार की परीक्षा के दौरान स्थाई पैनल के अलावा शहर के एसएनवी, प्रज्ञा प्ले स्कूल व एसडीएम स्कूल पर बीआरसीसी द्वारा बीएसी के नेतृत्व में अलग से स्थाई पैनल तैनात किए। वहीं जिला शिक्षा केंद्र से एपीसी संतोष गर्ग, एसडीएम पब्लिक स्कूल,एपीसी उमेश करारे प्रज्ञा प्ले स्कूल व एपीसी हरीश शर्मा एसएनवी पब्लिक स्कूल पर तैनात रहे। बता दें कि पिछले प्रश्न पत्र में अव्यवस्था की शिकायतों के चलते प्रज्ञा प्ले स्कूल के सीएस व एसीएस हटाए गए थे। इधर कलेक्टर के निर्देश पर सोमवार की परीक्षा में शहर के सभी 15 केंद्रों पर ड्यूटी देने वाले शिक्षकों में 70 फीसदी सरकारी व 30 फीसदी निजी स्कूल के शिक्षकों को शमिल किया गया। बीआरसीसी बालकृष्ण ओझा का कहना है कि स्थाई पैनल में नियुक्त शिक्षक हर प्रश्न पत्र में नए केंद्र पर चक्रीय क्रम में तैनात रहेंगे।
बाक्स:-
डीपीसी ने नरवर मगरौनी में देखी परीक्षा
सोमवार को डीपीसी अशोक कुमार त्रिपाठी नरवर विकासखंड के परीक्षा केंद्रों का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कन्या हायर सेकेण्डरी मगरौनी, निजामपुर सहित नरवर क्षेत्र के आधा दर्जन केंद्रों का निरीक्षण किया। वहीं शिवपुरी बीआरसीसी बालकृष्ण ओझा ने शहर के विद्याभारती, डेली पब्लिक, एसडीएम, प्रज्ञा प्ले व एसएनवी स्कूल परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया।
बॉक्स:-
कहां कितने रहे गैर हाजिर
सोमवार को आयोजित प्रश्न पत्र के दौरान शिवपुरी विकासखंड में पांचवी में 556 व आठवी में 888, पोहरी विकासखंड में 386 व 776, पिछोर में 320 व 712, खनियाधाना में 413 व 902, कोलारस में 270 व 431, नरवर में 245 व 472, करैरा में 240 व 410 जबकि बदरवास विकासखंड 409 व 765 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे।
बॉक्स:-
इनका कहना है
-सोमवार को पांचवी के पर्यावरण व आठवी विज्ञान विषय के प्रश्न पत्र 297 केंद्रों पर आयोजित हुआ जिसमें 56 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए। शहर में भी हमने सभी केंद्रों पर अलग से स्थाई पैनल तैनात कर दिए हैं। इसके अलावा 70-30 के अनुपात में सरकारी व निजी शिक्षकों की ड्यूटी लगाई है।
अशोक कुमार त्रिपाठी
डीपीसी शिवपुरी
0 Comments