Ticker

6/recent/ticker-posts

नपा में पेश हुआ 1 अरब 85 करोड़ 16 लाख का बजट

 


नपा में पेश हुआ 1 अरब 85 करोड़ 16 लाख का बजट 

-36 बिन्दुओं में 4 बिन्दुओं पर हुई नोंक झोंक, शांति पूर्ण तरीके से हुए पास 

शिवपुरी ब्यूरो। नगर पालिका शिवपुरी में आज आयोजित की गई परिषद की बैठक में सभी बिन्दु शांति पूर्णर् तरीके स्वीकृत किए गए हैं। सर्व प्रथम नगर पालिका सम्मेलन प्रारंभ करने से पूर्व अम्मा महाराज राजमाता विजयाराजे सिंधिया के चित्र पर माल्यार्पण नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा द्वारा इस अवसर पर उनके साथ उपाध्यक्ष सरोज व्यास, नेता प्रतिपक्ष शशि शर्मा, सहित अन्य पार्षदगण दीप प्रज्वलित करने के बाद राष्ट्रगान से प्रारंभ किया। तत्पश्चात नगर पालिका सीएमओ केशव सिंह सगर द्वारा नगर पालिका परिषद शिवपुरी के वर्ष 2023-24 का प्रस्तावित आय 1,85,16,00,000, प्रस्तावित व्यय 1,85,15,50,000 शुद्ध बचत 50 हजार रूपए बताई गई हैं। प्रस्तावित आय के बारे में नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद पप्पू गुप्ता ने कहा कि नगर पालिका में कितना बजट आता हैं और कौन-कौन से मद से प्राप्त होता हैं और कहां खर्च किया जा रहा हैं जिसकी पार्षदों की विधिवत रूप से जानकारी दी जाए। प्रधानमंत्री जी महत्वपूर्ण आवास योजना के हितग्राही पिछले सात वर्षों से आवास के लिए चक्कर लगा रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने 20-20 हजार रूपए सात साल पहले जमा कराए थे लेकिन आज तक उन्हें आवास सुविधा नहीं मिली हैं और प्रत्येक माह में 1628 रूपए की किस्त और उनके सिर पर आ गई हैं, उनका अपने घर का सपना आज तक पूरा नहीं हुआ यह सिर्फ और सिर्फ नगर पालिका के कर्मचारियों की घोर लापरवाही हैं। परिषद की बैठक आज 2 घंटे चली इस बैठक में 36 बिंदुओं पर चर्चा की गई, 4 बिंदुओं पर तीखी बहस की हुई जिसमें एक बिंदु पर सांसद प्रतिनिधि एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष सरोज व्यास के पति रामजी व्यास ने लिखित रूप से सीएमओ को आपत्ति दर्ज कराई। वही सीसी रोड की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए सम्मेलन में नया नियम अस्तित्व में आया कि सीसी रोड जब निर्माणाधीन हो तब वीडियो बनाई जाएगी,एवं ठेकेदार रात में सड़क निर्माण नहीं करेगा। परिषद में तय किया गया कि ठेकेदार रात में सड़क निर्माण का कार्य नही करेगा,साथ भी वीडियोग्राफी कराई जाएगी और जब भी सड़क के गुणवत्ता के लिए सीसी रोड की कोर कटिंग कराई जाएगी उस समय पार्षदों का दल साथ रहेगा।

वॉक्स:-

प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार को थमाया नोटिस

सम्मेलन की शुरुआत में पार्षद संजय गुप्ता ने प्रधानमंत्री आवास योजना में किस्त जमा करने के बाद भी पजेशन न मिलने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों पर दोहरी मार पड़ रही है, उन्हें किस्त भी भरना पड़ रही है और किराया भी देना पड़ रहा है। इस पर सीएमओ केशव सिंह सगर ने कहा कि यह वर्ष 2012 का प्रोजेक्ट है और यहां पानी व बिजली की समस्या के कारण हम पजेशन नहीं दे पा रहे हैं। उस समय जो डीपीआर बनी थी तब 1 करोड़ के आसपास का प्रोविजन बिजली के लिए था। यह मान लिया गया कि काम ठेकेदार करेगा। लेकिन यह डीपीआर में नहीं, बल्कि एग्रीमेंट में लिखा हुआ था और डीपीआर में न होने से ठेकेदार ने यह मान लिया कि काम उसे नहीं करना है। अब बिजली कंपनी ने कहा कि यहां सब स्टेशन बनाना पड़ेगा तो अतिउत्साह में हमने 4.77 करोड़ की एस्टीमेट बनाकर अनुदान मांग लिया। तब एक व्यक्ति ने सलाह दी कि एग्रीमेंट तो पढ़ो। इसमें लिखा है कि इलेक्ट्रिक वर्क ठेकेदार करेगा और एसओआर से इसकी डीपीआर बनाई जाएगी। अब ठेकेदार को नोटिस दिया है। अब शीर्ष अधिकारियों से बात की है। उन्होंने बिजली कंपनी के एमडी से अनुरोध करने की बात कही है। यदि 1600 केवी का ट्रांसफार्मर लगाने की सशर्त अनुमति अभी मिल जाए तो 15 दिन में गृह प्रवेश करा देंगे।

वॉक्स:-

सांसद प्रतिनिधि ने लिखित में लगाई इस टेंडर पर अपत्ति

सांसद प्रतिनिधि रामजी व्यास ने थीम रोड के ब्यूटिशियन टेंडर पर आपत्ति दर्ज कराई। रामजी व्यास का कहना था कि थीम रोड हमारे शहर की शान है और कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से इसका निर्माण संभव हुआ है लेकिन इस रोड को संवारने के लिए जो साढ़े आठ करोड़ का टेंडर हुआ है उसका 13 नंबर क्लोज कर दिया गया है, जो नियम के विरुद्ध है जब तक हमारी आपत्ति का निराकरण नहीं हो जाता जब तक इसकी सिद्धांत स्वीकृति न दी जाए। नगर पालिका उपाध्यक्ष सरोज रामजी व्यास का कहना था कि प्रोटोकॉल के हिसाब से नगर पालिका में उपाध्यक्ष के पद की गरिमा होती है और इस गरिमा का सम्मान जब भी किया जाता है जब विपक्षी दलों को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष होते है,लेकिन यहां तो मप्र में सरकार हमारे दल की अध्यक्ष भी हमारे दल की ओर मेरा सम्मान नही किया जाता। शिलालेखों से नाम तो गायब हुआ ही है साथ में अभी मेरे वार्ड में मेले का भूमिपूजन किया गया इस कार्यक्रम में मुझे आमंत्रित करने की बात छोडो,सिंगल कॉल भी नही किया गया।

वॉक्स:-

50 प्रतिशत बिलो पर सीसी सड़क कैसे बनेगी

अभी शहर की कुछ सीसी सड़कों का टेंडर हुआ था जिसमें 50 प्रतिशत से अधिक बिलो में टेंडर स्वीकृत हुआ है। पार्षद में बैठे अधिकांश पार्षदो का कहना था कि 50 प्रतिशत बिलो पर टेंडर स्वीकृत हुए ऐसे में कैसे गुणवत्ता युक्त सड़कों का निर्माण शहर में होगा। इनमें अवश्य ही भ्रष्टाचार किया जाऐगा। कोई भी ठेकेदार अपने घर से पैसा नही देगा।

वॉक्स:-

साथ में यह मुख्य बिंदु सर्वसम्मति से पास किए गए

बदहाल पड़े बस स्टैंड को नगर पालिका अब आउटसोर्स एजेंसी को 35 महीने के लिए सुपुर्द करने जा रही है। आउट सोर्स एजेंसी ही सफाई, रंग रोगन और पेयजल व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेगी। सिंध जलावर्धन योजना की जीआरपी पाइप लाइन से सप्लाई कभी भी ठप हो जाती है। पाइप लाइन बदलने तक की स्थिति में नगर पालिका नलकूपों से सप्लाई जारी रखेगी। इसलिए नलकूप संधारण के लिए 1.60 करोड़ रु. खर्च का प्रावधान रखा है। इसके अलावा जल प्रदाय सामग्री खरीदने 80 लाख रु. का प्रस्ताव अलग से शामिल किया है। वार्ड 7 में पीएस होटल के पास बायपास रोड से कींजरी धाम कॉलोनी शिव किराना स्टोर तक 52.93 लाख, वार्ड 13 में मनियर से ज्ञानी जाटव से काली माता मंदिर होते हुए पाल मोहल्ला लालमाटी मुख्य मार्ग तक 83.98 लाख रु., वार्ड 18 में जड़ी बूटी गोदाम से केंद्रीय विद्यालय गेट तक 34.05 लाख रु., वार्ड 22 में इमामवाड़ा मस्जिद से जाधव सागर तक 42.61 लाख रु., वार्ड 35 में खटीक धर्मशाला से दौलत सिंह के घर तक 34.41 लाख रु. और वार्ड 26 में विभिन्न स्थानों पर सीसी रोड बनाई जाएगी।

वॉक्स:-

सतनवाड़ा फिल्टर प्लांट के लिए नया ट्रांसफार्मर खरीदा जाएगा

एकमात्र ट्रांसफार्मर खराब होने से सप्लाई ठप हो जाती है। नगर पालिका अब सतनवाड़ा फिल्टर प्लांट के लिए नया ट्रांसफार्मर खरीदेगी, इसके लिए दर स्वीकृति का प्रस्ताव परिषद में रखा है। फैरिक एलम क्रय की दर स्वीकृति स्वीकृति का बिंदु भी एजेंडे में शामिल हैं। बाजार, मंडी सहित अन्य ठेके दिए जाएंगे: बाजार बैठक वसूली ठेका, मंडी वसूली ठेका, स्लॉटर हाउस ठेका और मुर्दा मवेशी ठेका साल 2023-24 के लिए दिया जाएगा। मंडी बैठक वसूली ठेका साल 2022-23 की शेष अवधि के लिए प्राप्त दरें स्वीकृति के प्रस्ताव को पास किया गया।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments