यह विकास यात्रा जन-जन की यात्रा है: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
-लुकवासा में जनसभा को किया संबोधित
-विकास कार्यों का किया लोकार्पण और भूमि पूजन
शिवपुरी ब्यूरो। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी जिले में विकास यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए और जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने लुकवासा मंडी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में संचालित की जा रही विकास यात्रा जन-जन की यात्रा है। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे ग्वालियर-चंबल संभाग का नेतृत्व करने का अवसर प्राप्त हुआ है। मेरे द्वारा आगे भी इसी प्रकार से क्षेत्र के विकास के लिए नेतृत्व प्रदान किया जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि 3.50 हजार करोड़ रूपए की लागत से शिवपुरी, कोलारस, लुकवासा, बदरवास, गुना से देवास तक राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया गया है। इस राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण से स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा नई विद्युत योजना बनाई गई है। इस योजना अंतर्गत शिवपुरी जिले के लिए पहले किश्त में चार नवीन 33/11 केव्ही के उपकेन्द्र की स्थापना की जाएगी। इन उपकेन्द्रों में नए पॉवर ट्रांसफार्मर लगाए जाएगे। दो उपकेन्द्रों में पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता दोगुनी होगी। इसके साथ ही 245 करोड़ की लागत से 33 के.व्ही. 150 कि.मी. की विद्युत लाईन भी डाली जाएगी।
उन्होंने कहा कि ऐसे पात्र हितग्राही जिन्हें अभी तक आवास प्राप्त नहीं हुए है, उन्हें आने वाले समय में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास प्रदान किया जाएगा। केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा महिला, बुर्जुग एवं नौजवानों के लिए योजना बनाई गई है। उज्जवला योजना लाडली लक्ष्मी योजना जैसी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा लाडली बहना योजना लाई गई है जिससे महिला को हर माह एक हज़ार रुपये प्रदान किए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर वृक्षारोपण किया उसके बाद कन्या पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। जिला अध्यक्ष राजू बाथम और विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
0 Comments