शराब पीने के दौरान लेन-देन को लेकर दो मित्र झगड़े
-खंडे पटककर मारने की कोशिश, बाल-बाल बचा युवक
-वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने दर्ज किया मामला
बदरवास नि.प्र.। रन्नौद के माड़ा गणेशखेडा गांव में शराब पी रहे दो मित्र रूपयों के लेन-देन को लेकर आपस में झगड़ गए और नशे में एक मित्र ने दूसरे मित्र पर खंडे पटककर उसे मारने का प्रयास किया। लेकिन दूसरा युवक इस घटनाक्रम में बाल-बाल बच गया। अगर खंडा उसके सिर पर गिर जाता तो उसकी मौके पर ही मौत हो सकती थी। फिलहाल पुलिस ने मामले में आरोपी युवक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया। लेकिन बाद में दोनों मित्रों ने आपस में राजीनामा कर लिया। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें आरोपी युवक अपने मित्र पर खंडे पटकते हुए स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।
वायरल वीडियो कुछ दिनों पुराना माढ़ा गणेशखेड़ा का बताया गया है। जिसमें गांव के रहने वाले खलख सिंह उम्र 48 वर्ष और दिलीप लोधी उम्र 26 वर्ष दिखाई दे रहे हैं और दोनों एक-दूसरे के काफी घनिष्ट मित्र हैं। दोनों ही शराब के शौकीन होने के कारण वहां बैठकर शराब पीते दिखाई दे रहे हैंं। इसी दौरान उनके बीच लेन-देन को लेकर विवाद हो गया। आरोपी खलक सिंह ने दिलीप लोधी से अपने उधार रूपए वापस मांगे जिस पर दिलीप ने उससे कहा कि वह रूपए वापिस कर देगा। इसी बात पर दोनों के बीच मुंहबाद हो गया। इसके बाद खलक सिंह इतना आक्रोशित हो गया कि उसने दिलीप को जमीन पर पटक दिया और वहां रखे खंडे उठाकर उसने दिलीप पर पटकना शुरू कर दिया। गनीमत यह रही कि पत्थर दिलीप के सिर पर नहीं लगा। नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी। घटना के बाद दिलीप ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई और पुलिस को घटना का वीडियो भी दिखाया। जिस पर पुलिस ने आरोपी खलख सिंह के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी का कहना है कि दोनों के बीच राजीनामा हो गया है।
0 Comments