Ticker

6/recent/ticker-posts

युवाओं को बेरोजगार करने में लगी है भाजपा : कैलाश कुशवाहा

 युवाओं को बेरोजगार करने में लगी है भाजपा : कैलाश कुशवाहा


- भाजपा की विकास यात्रा नहीं निकाश यात्रा है

शिवपुरी ब्यूरो ! दो बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके कैलाश कुशवाहा ने अभी हाल ही में बैराड़ में हुई पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभा में कांग्रेस का दामन  थाम लिया! 

कांग्रेस नेता कैलाश कुशवाहा ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा  कि प्रदेश में भाजपा सरकार पिछले 20 वर्ष से काबिल है लेकिन फिर भी युवा आज भी बेरोजगार है क्योंकि शासकीय नौकरियों के नाम पर भाजपा  युवाओं लग रही है ! और युवाओं को रोजगार देने की जगह उन्हें कमाई का माध्यम बना लिया है! क्योंकि जगह के नाम पर लाखो हजारों युवाओं से आवेदन करवा कर और उनकी धनराशि जमा कराना उसके बाद में भर्तियों को निरस्त करा देना यह काम आम हो गया है !   आज विकास यात्रा कर रही है यह कहां तक ठीक है जबकि हमारा युवा आज रोजगार की तलाश में भटक रहा है! यदि विकास कराया है तो फिर घर घर जाकर क्यों बताना पड़ रहा है, श्री कुशवाहा ने कहा यह विकास यात्रा नहीं भाजपा की निकास यात्रा है! आज हर गरीब की महंगाई ने कमर तोड़ रखी है क्योंकि घरेलू गैस सिलेंडर कांग्रेस शासनकाल में 400 रुपए का हुआ करता था आज 1200 ₹ पर पहुंच गया है यह है भाजपा का विकास !

Post Navi

Post a Comment

0 Comments