Ticker

6/recent/ticker-posts

काम ही मेरी पहचान हैं: यशोधरा राजे सिंधिया, विकास यात्रा में नगर पालिका की सड़कों को बनवाना मुख्य लक्ष्य

काम ही मेरी पहचान हैं: यशोधरा राजे सिंधिया 

-


विकास यात्रा में नगर पालिका की सड़कों को बनवाना मुख्य लक्ष्य

शिवपुरी ब्यूरो। इतना सब करने के बाद भी आपको सियासत में वह पहचान नहीं मिल रही जिसकी आप हकदार हैं? इस सवाल का पूरी साफगोई से जबाव देते हुए खेल मंत्री और स्थानीय विधायक यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि मैं ढूंढती नहीं हूं कि कहां से मेरी पहचान मुझे मिलेगी। मेरा काम ही मेरी पहचान है। खेलो इंडिया का शानदार कार्यक्रम हुआ। वह क्या पहचान नहीं है? इसका श्रेय तो टीम वर्क और पूरे मध्यप्रदेश को मिला। यशोधरा राजे सिंधिया सर्किट हाऊस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए व्यक्त की। 

यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि शहर की 29 पीडब्ल्यूडी सड़कों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ मैंने बनवाया है। लेकिन नगर पालिका की सड़कें अभी भी बनना शेष हैं। विकास यात्रा में नगर पालिका की सड़कों को बनवाना मुख्य लक्ष्य रहेगा। उन्होंने स्वीकार किया कि नगर पालिका में 40 प्रतिशत, 50 प्रतिशत, 60 प्रतिशत ब्लो टेंडर स्वीकृत होने से कैसे अच्छी क्वालिटी का विकास कार्य होगा। उन्होंने कहा कि इस बारे में मैंने कलेक्टर साहब से चर्चा की है और हो सकता है कि हम ब्लो टेंडरों को निरस्त कर पुन: टेंडर आमंत्रित करें। शहर में अवैध कॉलोनाईजर के खिलाफ चल रही कार्रवाई का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। कहा जा रहा है कि मैं सब बंद कर रही हूं, मैं पीछे पड़ी हुई हूं। उन्होंने कहा कि मेरे पास अवैध कॉलोनी वाले आते हैं और कहते हैं हमारे लिए सीवेज डाल दो, हमारे लिए सड़क बनवा दो। मैं उनसे कहती हूं कि आप टैक्स दो, टाउन एण्ड कंट्री न्लानिंग में जाकर परमिशन लो। नगर पालिका में सीवेज, सड़क और पानी के लिए विकास शुल्क अदा करो, तब नगर पालिका कुछ कर पाएगी। क्यों हम कॉलोनी काटने में इतनी जल्दबाजी कर रहे हैं। यह अच्छी बात है कि अब वैध कॉलोनी बनना शुरू हो गई है। उन्होंने इस बात को मानने से इंकार किया कि वैध कॉलोनी प्रशासनिक हीलाहवाली और भ्रष्टाचार के कारण नहीं बन पाती हैं।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments