डकैती के एक मामले में पूर्व एसआई रामवीर की तलाश में दिल्ली पुलिस शिवपुरी पहुंची
-पुलिस ने घर के बाहर नोटिस किया चस्पा
शिवपुरी ब्यूरो। रन्नौद थाना क्षेत्र के कस्बा रन्नौद में आज दिल्ली पुलिस की टीम डकैती के एक मामले के सिलसिले में पहुंची और उसने पूर्व एसआई रामवीर कुशवाह के पेतृक घर पर नोटिस चस्पा किया है। रामवीर पर दिल्ली में एक व्यापारी के यहां हुई डकैती के मामले में आरोपी से माल खरीदने का आरोप है। पुलिस ने एसआई रामवीर के पैतृक घर की तलाशी भी ली। लेकिन तलाशी में कुछ नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने उनके घर के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया है।
दिल्ली से आई सीआईडी की टीम डीएसपी सतीश चर्तुर्वेदी के नेतृत्व मेंं रन्नौद पहुंची। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिल्ली के आनंदलोक में 4 करोड़ की डकैती के मामले में एक गुना के आरोपी राजा पारदी को गिरफ्तार किया गया था। राजा पारदी ने पुलिस को बताया था कि उसने डकैती का माल किन-किन लोगों को दिया। जिन लोगों के नाम का खुलाया हुआ, उनमें रामवीर सिंह कुशवाह का नाम भी है। इस मामले में दिल्ली कोर्ट ने उन्हें नोटिस जारी किए। लेकिन जब वह नहीं पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें आरोपी बनाते हुए गिरफ्तारी के प्रयास किए। जिस पर रामवीर दाऊ ने कोर्ट में अग्रीम जमानत की याचिका दायर की। लेकिन कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया।
0 Comments