विधानसभा करेरा विकास यात्रा
आठवें दिन 58 लाख रुपए के विकास एवं निर्माण कार्यों के शिलान्यास तथा लोकार्पण
करैरा नि.प्र.। करेरा विधानसभा में विकास यात्रा के आठवें दिन 48 लाख रुपए के निर्माण कार्यों के शिलान्यास एवं 10 लाख रुपए के निर्माण कार्यों के लोकार्पण किए गए। उक्त विकास यात्रा में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री दर्जा एवं पूर्व विधायक जसवंत जाटव, राज्य मंत्री दर्जा एवं पूर्व विधायक रमेश खटीक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि अधिकारीगण मौजूद रहे। उक्त अतिथियों ने आज जो लोकार्पण एवं शिलान्यास किए हैं उनमें से ग्राम पंचायत बहादुरपुर में सीसी रोड निर्माण कार्य 4 लाख 55 हजार रुपए की लागत का लोकार्पण किया गया है । ग्राम पंचायत चौका सामुदायिक स्वच्छता परिसर प्राथमिक विद्यालय की पीछे 3 लाख 57 हजार रुपए की लागत का शिलान्यास किया गया। ग्राम पंचायत कड़ोरा लोधी में चौपाल निर्माण मंदिर के पास जिसकी लागत एक लाख रुपए है का शिलान्यास किया गया। ग्राम पंचायत काली पहाड़ी में चेक डैम निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 13 लाख 77 हजार रुपए है। यहां पर सामुदायिक स्वच्छता परिसर का लोकार्पण भी किया गया जिसकी लागत 3 लाख 48 हजार रुपए है। ग्राम पंचायत को कुम्हरोआ में 3 लाख 57 हजार रुपए की लागत से सामुदायिक स्वच्छता परिसर का शिलान्यास किया गया। ग्राम पंचायत निचरौली में सीसी रोड निर्माण ईजीएस साला परिसर 2 लाख 16 हजार रुपए की लागत से लोकार्पण किया गया। ग्राम पंचायत सलैया डामरोन में नाली निर्माण कार्य 12 लाख रुपए की लागत का शिलान्यास किया गया। ग्राम पंचायत सेमरा में सीसी रोड निर्माण कार्य 10 लाख 52 हजार रुपए की लागत से का शिलान्यास किया गया। ग्राम पंचायत टोडा करेरा में सामुदायिक स्वच्छता परिसर का भूमि पूजन 3 लाख 57 हजार रुपए की लागत से किया गया। विकास यात्रा के दौरान ग्राम पंचायतों में उपस्थित जन समुदाय की समस्याओं का भी मौके पर निराकरण किया जा रहा है।
वॉक्स:-
फोटो कैप्शन 12 एसव्हीपी 6 लगायें।
पिछोर विधानसभा के मनका में पहुंची विकास यात्रा
आज पिछोर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मनका से विकास यात्रा प्रारंभ होकर ग्राम पंचायत चंदू पहाड़ी खुरई कालीपहाड़ी भिरगावन आदि ग्रामपंचायत पहुंची विकास यात्रा में भाजपा जिला मंत्री एवं विधानसभा संयोजक मनीष अग्रवाल ने सभी हितग्राहियों को संबोधित करते हुए कहा कि विकास यात्रा यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश भाजपा सरकार के मुखिया माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी , केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी , भाजपा संगठन के मुखिया सांसद माननीय श्री विष्णुदत्त शर्मा जी के नेतृत्व में प्रारंभ हुई यात्रा मैं हम कार्यकर्ताओं और जनसेवक साथियों का दायित्व और कर्तव्य है की इस यात्रा के माध्यम से 38 योजनाओं के अंतर्गत वंचित हितग्राहियों को जोड़कर पूरा लाभ दिलाबाने और अब तक की विभिन्न योजनाओं और विकास के कार्यों को जन जन तक पहुंचानेऔर अपने कर्तव्य का निर्वहन करें करते हुए अधिकारियों के सहयोग से समस्याओं को हल कराएंगे इस अवसर पर पूर्व मंत्री भैया साहब लोधी भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद यादब मंडल अध्यक्ष राहुल राहोरा क्रिसन बिहारी गुप्ता कौशक शर्मा जगराम यादव रमेश शर्मा रामकरण यादव ब्रजमोहन मुखिया ओपी गुप्ता अशोक यादव कारण सिंग लोधी कयूम चाचा देवेंद्र तिवारी हैप्पी गुपता देवनारायण यादव, एवं समस्त जनपद सदस्य, सरपंच एवं कार्यकर्त्ता, साथी सम्मिलित रहे !
0 Comments