Ticker

6/recent/ticker-posts

कल शहर में विकास यात्रा व्हीटीपी स्कूल से की जाएगी प्रारंभ

 



कल शहर में विकास यात्रा व्हीटीपी स्कूल से की जाएगी प्रारंभ

शिवपुरी ब्यूरो। खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में आज शिवपुरी विधानसभा में विकास यात्राओं का आयोजन किया जाएगा। विकास यात्रा के दौरान निर्माण कार्य का भूमिपूजन और शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया जाएगा।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 16 फरवरी को प्रात: 8 बजे से व्हीटीपी स्कूल से खुड़ा होते हुए गोतम विहार कॉलोनी, श्रीराम कॉलोनी तक पहुंचेगी। इसके बाद दोपहर 1 बजे पोलोग्राउण्ड के पास पार्क में भोजन उपरांत दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक खेलकूद कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके उपरांत एमएम हॉस्पिटल से महाराणा प्रताप कॉलोनी, संजीव बिलगैया के सामने होते हुए हरिजन थाने, ठाकुरबाबा मंदिर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर रैली का समापन किया जाएगा। यात्रा के दौरान मंदिर दर्शन, कन्यापूजन, कलश यात्रा, वृक्षारोपण कार्यक्रम, लोकर्पण, भूमिपूजन एवं ग्रहप्रवेश के कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, भूतपूर्व सैनिक, मेधावी छात्र-छात्राए, सफाईकर्मियों का सम्मान, रंगोली प्रतियोगिता, सरकारी कार्यालय (आंगनवाड़ी, उचित मूल्य की दुकान, औषधालय) का निरीक्षण तथा संवाद, प्रसाद वितरण, खेलकूद कार्यक्रम, स्वसहायता समूह से संवाद, स्कूल के विद्यार्थियों से चित्रकला की गतिविधियों का आयोजन, कटपुतली का खेल, स्वच्छता अभियान के संबंध में जनसंवाद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या, जलसेवा और हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया जाएगा।


Post Navi

Post a Comment

0 Comments