Ticker

6/recent/ticker-posts

महिला ने ट्रेन के आगे कूंदकर दी जान , पति की एक साल पहले हो गई थी मौत

 


महिला ने ट्रेन के आगे कूंदकर दी जान , पति की एक साल पहले हो गई थी मौत

शिवपुरी ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली अमृत विहार कॉलोनी के पास रेलवे क्रॉसिंग में जहां आज एक महिला की रेलवे ट्रेक पर दो टुकडों में कटी लाश मिली है। यह हादसा इंदौर देहरादून एक्सप्रेस से हुआ है। इस मामले की सूचना रेलवे के स्टेशन मास्टर ने पुसि को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और महिला की लाश को पीएम के लिए भिजवाकर परिजनों को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार पूजा भसीन पत्नि विवेक भसीन निवासी गांधी कॉलोनी में छिब्बर स्कूल की आज रात्रि में 3 बजकर 40 मिनट पर शिवपुरी रेलवे क्रॉसिंग से गुना की 300 मीटर और अमृत विहार कॉलोनी के के पास इंदौर-देहरादून ट्रेन के सामने कूद गई। इस घटना में पूजा भसीन का शरीद दो टुकड़ों में कट गया। अब महिला ने यह कदम क्यों उठाया यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। बताया गया है कि पूजा भसीन के पति विवेक भसीन की एक साल पहले मौत हो गई। मृतिका का एक बेटा और एक बेटी है। बताया गया है कि बेटा किसी रेडीमेड की दुकान पर काम करता है जबकि बेटी की शादी हो गई है। बताया यह भी जा रहा है कि महिला बेहद मिलनसान और धर्मिक प्रबत्ति की महिला की अब उसने यह कदम क्यों उठाया यह तो जांच के बाद ही स्पष्ठ होगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


Post Navi

Post a Comment

0 Comments