सोनपुरा सबरेंज में बन रहे प्लांटेशन मैं चल रही धांधली
-बदरवास बन विभाग के अधिकारी से लेकर डिप्टी रेंजर की मिलीभगत से नियमों के विपरीत किया जा रहा है निर्माण कार्य
कोलारस नि.प्र.। बदरवास वन विभाग के अंतर्गत आने वाले सोनपुरा सब रेंज में चल रहे प्लांट प्लांटेशन बनाने में ठेकेदार की मनमानी स्पष्ट रूप से सामने आ रही है, बदरवास वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी से लेकर सब रेंज सोनपुरा मैं तैनात डिप्टी रेंजर द्वारा प्लांटेशन की दीवार को घुमा कर 40 बीघा के करीब जमीन बचाई जा रही है यह सब कारनामा वन विभाग के अधिकारी डिप्टी रेंजर की मिलीभगत से ले देकर चल रहा है, ऐसी चर्चा स्पष्ट सुनाई दे रही है और ग्रामीण जनों ने शपथ पत्र देकर सोनपुरा सब रेंज मैं प्लांटेशन का हो रहे निर्माण की बारीकी से जांच कराए जाने की मांग की है, बदरवास वन परिक्षेत्र रेंज के सोनपुरा गणेशखेडा बीट पर खेर की लकड़ियों की लगातार हो रही है कटाई सुनियोजित तरीके से लकड़ी तस्करों के साथ वन विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से हरे भरे पेड़ों को काटकर बनाया जा रहा है मैदान वरिष्ठ अधिकारी को जानकारी होते हुए भी नहीं कर रहे कार्रवाई बड़ी मात्रा में अक्षरों के पेड़ों की कटाई की जा रही है और कत्था बनाने वाले व्यापारियों को इसकी लकड़ी बेची जा रही है यह सुनियोजित धंधा लगातार फल फूल रहा है।
0 Comments