शिवपुरी की पंचायत गढ़ीबरौद, बूढ़ीबरौद सहित सतेरिया के सचिव निलंबित
-पीएम आवास सहित विकास कार्यों में लापरवाही के चलते सीईओ जिला पंचायत मरावी ने की कार्रवाई
शिवपुरी ब्यूरो। जिले में पंचायत स्तर पर विभिन्न आवास निर्माण, विकास कार्यों की प्रगति में लापरवाही सहित शासन की योजनाओं का लाभ ग्रामीण हितग्राहियों को समय पर प्रदान नहीं करने,विकास यात्रा में लापरवाही बरतने वाले पंचायत सचिवों व ग्राम रोजगार सहायकों के खिलाफ सीईओ जिला पंचायत उमराव सिंह मरावी ने सख्त रवैया अख्तियार कर लिया है। लापरवाही बरतने और निर्देशों के बाबजूद कार्यशैली में सुधार न करना शिवपुरी जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत गढ़ीबरौद, बूढ़ीबरौद व सतेरिया के सचिव को महंगा पड़ गया है। सीईओ ने इन तीनों पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत शिवपुरी रखा गया है। बता दें कि अनियमितताओं के चलते हाल ही में गढ़ीबरौद के सचिव दीपक शर्मा, बूढ़ीबरौद के सचिव विकास रावत सहित ग्राम पंचायत सतेरिया के सचिव मदनलाल रावत को नोटिस जारी कर जबाब मांगा गया था। इसके बाद जबाब संतोषप्रद न होने व समय सीमा में जबाब प्रस्तुत न करने पर सीईओ मरावी ने इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
बॉक्स:-
इन सचिवों व रोजगार सहायकों को थमाए नोटिस
तीन पंचायत सचिवों के निलंबन के अलावा शिवपुरी जनपद क्षेत्र की दर्जन भर पंचायतों के सचिवों व रोजगार सहायक को विभिन्न विकास कार्यों में लापरवाही व निर्देशों की अवहेलना के चलते निलंबन व सेवा समाप्ति के नोटिस जारी किए गए हैं। इनमें ग्राम पंचायत मडखेड़ा की सचिव शकुन धाकड़ को पंचायत में कभी कभार आने व उनके स्थान पर उनके पति दारा सिंह धाकड़ द्वारा कार्य देखने की शिकायत के चलते नोटिस थमाया गया है। इनके अलावा शिवपुरी जनपद की ग्राम पंचायत खजूरी के सचिव रोशन वशिष्ट व रोजगार सहायक प्रमोद शर्मा को कुल स्वीकृत 55 पीएम आवास में से महज पांच आवास पूर्ण होने, वारां के सचिव अमित वर्मा व रोजगार सहायक दीपू भाटी को 25 स्वीकृत आवास में से महज तीन पूर्ण होने, ग्राम पंचायत ईटमा के सचिव शिवराम पाल को 20 में से महज तीन आवास पूर्ण होने, ग्राम पंचायत बम्हारी के सचिव रामस्वरूप गुर्जर को 25 में से महज चार आवास पूर्ण होने, दर्रोनी के सचिव दामोदर गुप्ता को 25 में से पांच आवास पूर्ण होने, ग्राम पंचायत कोटा के सचिव गोपाल शर्मा को 12 में महज तीन आवास पूर्ण होने, ग्राम पंचायत मोहनगढ़ के सचिव अरूण शर्मा को 35 में से महज 10 आवास पूर्ण होने, ग्राम पंचायत बिलूपुरा में 13 में से महज 2 आवास पूर्ण होने पर रोजगार सहायक हेमंत रावत, ग्राम पंचायत बम्हारी में 25 में से महज चार आवास पूर्ण होने पर रोजगार सहायक रायसिंह गुर्जर, ग्राम पंचायत गढ़ीबरौद में 35 में से छह आवास पूर्ण होने पर रोजगार सहायक मस्तराम रावत, ग्राम पंचायत मोहनगढ़ में 35 में से महज 10 आवास पूर्ण होने पर रोजगार सहायक गुरप्रीत सिंह को निलंबन व सेवा समाप्ति के नोटिस जारी किए गए हैं। इन सभी को पीएम आवास के कार्यों की मानीटरिंग एवं फील्ड विजिट नियमित नहीं करने का भी दोषी पाया गया है।
0 Comments