चाचा की जमीन पर नजर रखता था भतीजा, बात नहीं बनी तो कर दी हत्या
-अमोला में सिंध नदी के किनारे मिली थी लाश, ग्वालियर में हुई थी हत्या
शिवपुरी ब्यूरो। अमोला पुल के नीचे सिंध नदी के किनारे शिवरात्रि पर मिली युवक की लाश के मामले में पुलिस ने उसके भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी भतीजा अपने चाचा की जमीन पर नजर रखता था और उस जमीन को हड़पना चाहता था। लेकिन जब वह इसमें सफल नहीं हो सका तो उसने जमीन हड़पने के लिए अपने चाचा महेश परिहार की हत्या कर दी और उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए वह शिवपुरी जिले के अमोला क्षेत्र में पहुंचा। जहां रास्ते में उनकी कार का पहिया फंस गया तो आरोपी लाश को घसीटते हुए सिंध नदी के पुल के नीचे फेंककर भाग गया। पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है।
ज्ञात हो कि शिवरात्रि की सुबह एक युवक की चोटिल लाश पड़ी मिली थी। जिसकी शिनाख्त ग्वालियर के चीनोर थाना क्षेत्र के रहने वाले महेश परिहार के रूप में हुई। इस मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना की और मृतक के परिजनों से मिलकर पूरी घटना का विवरण दिया। इसी दौरान पुलिस को मृतक के भतीजे की भूमिका संदिग्ध दिखाई दी। जिस पर पुलिस ने आरोपी भतीजे से पूछताछ की। लेकिन वह पुलिस को गुमराह करता रहा। बाद में जब पुलिस सख्त हुई तो आरोपी ने हत्या करना स्वीकार कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि उसके चाचा उसे जमीन नहीं दे रहे थे। इस कारण उसने अपने चाचा की हत्या कर दी और लाश को ठिकाने लगाने के लिए वह घर से निकले। इसी दौरान उसकी कार का पहिया पुराना अमोला पुल के कच्चे रास्ते पर फंस गया। आनन-फानन में उसने लाश को पुल के नीचे फेंक दिया और किसी तरह वह वहां से भाग निकला।
0 Comments