Ticker

6/recent/ticker-posts

महिलाओं के विरुद्ध अपराध की सूचना दें नाम गोपनीय रखा जाएगा: डी एस पी प्रशांत शर्मा


 महिलाओं के विरुद्ध अपराध की सूचना दें नाम गोपनीय रखा जाएगा: डी एस पी प्रशांत शर्मा

शिवपुरी ब्यूरो। लिटिल एंजिल स्कूल में आयोजित महिला सशक्तिकरण एवं जागरूकता अभियान के तहत महिलाओं पर हो रहे अपराध एवं ईवटीसिंग पर महिला पुलिस शिवपुरी के डी एस पी प्रशांत शर्मा जी , कोमल परिहार महिला थाना प्रभारी ने छात्राओं को अपने - अपने उद्बोधन में कहा कि छात्राएं निडर हो कर रहे यदि कोई व्यक्ति मार्ग में उनके साथ कोई भी अभद्रता करे तो उससे निडरता से मुकाबला करें और पुलिस को अवश्य सूचित करें और यदि कोई व्यक्ति यह देखता है कि अमुख व्यक्ति द्वारा बच्ची को परेशान किया जाता है तो उसकी सूचना वे हमें बेझिझक दें जिसका नाम गोपनीय रखा जाएगा, थाना देहात की महिला उपनिरीक्षक श्रीमती लकड़ा ने महिला पुलिस का हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में जानकारी दी! इसी कार्यक्रम में विधालय का पुरूस्कार वितरण समारोह में माननीय प्रहलाद भारती जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे! कार्यक्रम में पधारने पर संस्थान के प्राचार्य रविंद्र कुलश्रेष्ठ ने अतिथियों का स्वागत किया और उनका धन्यवाद व्यक्त किया।


Post Navi

Post a Comment

0 Comments