Ticker

6/recent/ticker-posts

शिवरात्रि के अवसर पर सोमेश्वर धाम मंदिर पर बनाई ठंडाई, पीने से फूड पॉईजनिंग,एक सैंकडा लोगों की बिगडी हालात,अस्पताल में भर्ती


 शिवरात्रि के अवसर पर सोमेश्वर धाम मंदिर पर बनाई ठंडाई, पीने से फूड पॉईजनिंग,एक सैंकडा लोगों की बिगडी हालात,अस्पताल में भर्ती

शिवपुरी ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर स्थिति सोमेश्वर धाम मंदिर में बीती रात्रि महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव मंदिर में प्रसाद के रूप में बांटी गई ठंडाई से लगभग एक सैंकडा लोग बीमार हो गए। फूड पॉइजनिंग के चलते महिला पुरूष और बच्चों को उल्टी दस्त हो गए। सभी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां सभी उपचार के बाद सही होकर अपने-अपने घर चले गए। एक महिला की गंभीर हालात बताई जा रही है। जिसे उपचार के लिए आईसीयू में भर्ती किया गया है।

जानकारी के अनुसार फतेहपुर क्षेत्र में आर्शीवाद हॉस्पिटल के सामने सोमेश्वर धाम मंदिर पर शिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा था। इस शिव मंदिर में सैकड़ों की संख्या में आस-पास के क्षेत्रों से महिला,पुरुष सहित बच्चे दर्शन के लिए पहुचे थे। रात्रि में आयोजकों के द्वारा ठंडाई के प्रसाद के वितरण का आयोजन रखा गया था। ठंडाई का प्रसाद पाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी थी। ठण्डाई के प्रसाद को पीने के वालों को एकाएक उल्टी-दस्त होने लगे थे। एकाएक फतेहपुर क्षेत्र में ठण्डाई पीने वाले लोगों को जिला अस्पताल में पहुचाया गया था। रात्रि की बात करें तो जिला अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल बन चुका था। खबर मिलते ही अतिरिक्त डॉक्टरों को भी जिला अस्पताल में उपचार के लिए बुला लिया गया था। अस्पताल में दर्ज रिकॉर्ड के अनुसार 39 पुरुष, 38 महिला और 30 बच्चों को भर्ती कराया गया था। इसके अतिरिक्त कई ऐसे भी थे जिनका बिना पर्चा बनाए ही उपचार करना पड़ा था। हालांकि सुबह होते होते सभी मरीजों को बिगड़े स्वास्थ्य में सुधार मिला है। आईसीयू में भर्ती 60 साल की गुन्ना सोनी के बेटे का कहना है कि ठण्डाई को दूध, फ्रूट और ड्राईफ्रूट को मिलाकर बनाया गया था। विदित हो कि शहर में फिलहाल दामों को बढ़ाए जाने को लेकर दूधियों की हड़ताल जारी है इसके बावजूद आयोजन में साढ़े पांच क्विंटल दूध की व्याबस्था की गई थी। सूत्रों की माने तो ठण्डाई बनाने के लिए दूध कोटा-भगोरा गांव से लाया गया था। कयास लगाए जा रहें है कि खराब दूध की बजह से यह घटना घटित हुई है। फूड अधिकारी आशुतोष मिश्रा का कहना है कि वह उक्त ठण्डाई का सैंपल लेने जा रहे हैं जांच की बाद असल कारण सामने आएगा। बताया गया है कि इस ठंडाई पीने से जो लोग बीमार हुए है उनमें फतेहपुर,वर्मा कॉलोनी, कृष्णपुरम कॉलोनी सहित आसपास के लोग शामिल है। अब सभी की हालात में सुधार है और लगभग सभी लोग अपने अपने घर चले गए है। 

Post Navi

Post a Comment

0 Comments