प्रशिक्षण में समझाईं आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर की बारीकीयां
-जिले भर के डीडीओ ने पूछे सवाल,मिला समाधान
शिवपुरी। विभिन्न सरकारी विभागों के भुगतान हेतु उपयोग में लाए जाने वाले आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर के संबंध में गुरुवार को ई-दक्ष केंद्र शिवपुरी में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में ई मुद्रा,आधार आधारित पेमेंट, ई-कुबेर भुगतान प्रणाली तथा जीएसटी रिफंड सहित अनियमित कर्मचारियों जैसे कोटवारों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और पंचायत सचिवों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया के संबंध में जिले भर से आए डीडीओ को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में वरिष्ठ कोषालय अधिकारी शिवपुरी छवि जैन बिरयानी के मार्गदर्शन में सहायक कोषालय अधिकारी ऐश्वर्य शर्मा और मोहित कुशवाहा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।इस दौरान डीडीओ की समस्याओं का तत्काल रूप से समाधान भी किया गया ।प्रशिक्षण में सहायक कोषालय अधिकारी मोहित कुशवाहा ने बताया कि आई एफएमआईएस भुगतान की प्रक्रिया में कुछ संशोधन किए गए हैं जैसे आधार आधारित पेमेंट व ई मुद्रा आदि इस दौरान विभिन्न डीडीओ ने सॉफ्टवेयर को लेकर अपनी समस्याएं भी प्रशिक्षण करता शर्मा व कुशवाहा को बताएं जिनका उन्होंने संतोषजनक समाधान बताया। प्रशिक्षण में सहायक पेंशन अधिकारी नरेंद्र रघुवंशी, जिला कोषालय के लोकेश दुबे सहित अन्य अमला उपस्थित रहा।
0 Comments