कांग्रेस नेता कैलाश कुशवाह ने शोक संतृप्त परिवार को बंधाया ढांढस, दी श्रद्धांजलि
शिवपुरी ब्यूरो। जनता के सुख-दु:ख में शामिल होकर उनसे अपनत्व का भाव रखते हुए पोहरी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता व पूर्व मंडी उपाध्यक्ष कैलाश कुशवाह क्षेत्रवासियों के बीच पहुंचा और जिन परिवारों में शोकाकुल माहौल रहा वहां उन परिजनों को दु:ख की इस घड़ी में ढांढस बंधाया और हर सुख-दु:ख में साथ रहने का आश्वासन दिया। इस दौरान कांग्रेस नेता व पूर्व मंडी उपाध्यक्ष कैलाश कुशवाह
पोहरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सोंसा में लालाराम यादव के पिताजी, ग्राम खटका में बलवीर पाल के पिता जी, ग्राम गोवर्धन में भूरा कुशवाहा के पिताजी, ग्राम भिलौडी में गोपाल यादव के पिताजी, ग्राम बनवारीपुरा में संतोष शर्मा के पिताजी, ग्राम बैरगमा में राजू कुशवाहा के भाई, ग्राम आमाई में चंबे यादव के पिताजी, ग्राम ककरई में मांगी नेताजी की माताजी, ग्राम विनेगा में विक्रम, मुकेश रावत के पिताजी, ग्राम सड़ में संतोष के दादाजी, ग्राम पचीपुरा में भूरा परिहार के पिताजी और ग्राम सिलपरी में हजारी जाटव आदि सभी शोकाकुल परिजनों के बीच कांग्रेस नेता कैलाश पहुंचे और इन सभी के यहां पहुंचकर दिवंगत आत्माओं को ईश्वर के श्रीचरणों में स्थान मिले इसे लेकर श्रद्धासुमन अर्पित किए और सादर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर परिजनों को ढांढस और कहा कि वह पोहरी विधानसभा क्षेत्र के हरेक रहवासी के साथ है और उनके सुख-दु:ख में शामिल है, साथ ही शोकाकुल परिजनों को हर संभव सहयोग की बात भी कांग्रेस नेता कैलाश कुशवाह के द्वारा कही गई।
0 Comments