एम.पी. वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का सदस्यता अभियान प्रारंभ
शिवपुरी ब्यूरो। एम.पी. वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का सदस्यता अभियान एक फरवरी से प्रारंभ कर दिया गया हैं ,जो 15 फरवरी तक जारी रहेगा , उक्त बात की जानकारी एम.पी. वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के विकास दंडोतिया ने दी हैं। श्री दंडोतिया ने बताया कि एम.पी. वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष राधावल्लभ शारदा के निर्देशन पर यह सदस्यता अभियान चलाया जा रहा हैं। जिन पत्रकार भाईयों की पूर्व से संगठन में सदस्यता हैं वह भी अपना नवीन फार्म जमाकर अपना पंजीयन करा सकते हैं ।साथ ही जो पत्रकार साथी एम.पी. वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के सदस्य बनना चाहते है , वह अपना फार्म भरकर संभागीय अध्यक्ष अजय शर्मा मो. 9826372577, विकास दण्डौतिया मो. 6262391195 एवं जिलाध्यक्ष जितेन्द्र रघुवंशी मो. 9425770111 से सम्पर्क कर कार्यालय एवं निवास स्थान शंकर कॉलोनी , राजेश्वरी रोड पर जमा करा सकते हैं।
0 Comments