पटाखे की अवैध फैक्ट्री में अचानक हुआ ब्लास्ट
-भाई-बहन सहित मासूम भांजा भी झुलसा
शिवपुरी ब्यूरो। सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसौद में रविवार की दोपहर एक घर में चल रही पटाखे की अवैध फैक्ट्री में अचानक ब्लास्ट होने से भाई-बहन सहित मासूम भांजा जल गया। भाई-बहन की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सिरसौद निवासी इरशाद खान आतिशबाजी बनाने का काम करते हैं। इसी क्रम में रविवार को इरशाद का बेटा आकाश खान व बेटी नेहा खान अनार बना रहे थे। इसी दौरान अचानक अज्ञात कारणों के चलते बारूद में ब्लास्ट हो गया, जिससे आकाश (25) व नेहा (20) व शुकान खान (5) बुरी तरह झुलस गए। तीनों को बेहद गंभीर हालत में उपचार के लिए पहले प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। इस पूरे घटनाक्रम में पिता-पुत्र के अलग-अलग बयान सामने आए हैं। आकाश का कहना है कि वह रेडीमेड आतिशबाजी का काम करते हैं, आतिशबाजी घर में रखी हुई थी अचानक से शार्ट सर्किट के कारण आतिशबाजी में आग लग गई। वहीं इरशाद का कहना है कि उनके यहां अनार और मेहताब बनाने का काम होता है। इसी क्रम में आकाश व नेहा दोपहर के समय अनार बना रहे थे तभी अचानक से बिजली के तारों में स्पार्किंग हुई और तारों में से निकली चिंगारी का गुल बारूद में जा गिरा जिससे यह ब्लास्ट हो गया। इस घटना के बाद पूरे घर में आग लग गई। आग को काबू करने के लिए शिवपुरी से फायर बिग्रेड सिरसौद भेजी गई। पोहरी एसडीओपी एसएस मुमताज मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पूरे घटनाक्रम का जायजा लेते हुए अधिनस्थ अमले को उचित जांच करने के निर्देश दिए हैं।
0 Comments