नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा ने किया सिद्धेश्वर मेले का भूमिपूजन
शिवपुरी। शहर के मध्य प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर में सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रमों के साथ श्रीसिद्धेश्वर मेले का आयोजन किया गया है। जिसका शुभारंभ महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा के द्वारा श्रीसिद्धेश्वर मंदिर परिसर में पूजन-अर्चना कर किया गया। इस अवसर पर नपा सीएमओ केशव सगर सहित स्थानीय पार्षदगण भी मौजूद रहे। सर्वप्रथम महाशिवरात्रि के अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा ने भगवान भोलेनाथ का श्रृंगार करते हुए पूजा-अर्चना की गई। इसके साथ ही यहां मौजूद नपा सीएमओ केशव सगर व पार्षदगण रामसिंह यादव, तारा राठौर, श्रीमती सरोज धाकड़, श्रीमती नीलम बघेल, राजा यादव, विजय शर्मा, अमरदीप शर्मा, श्रीमती सुमन राजू बाथम सहित अन्य भाजपा नेताओं में मंडल अध्यक्ष केपी परमार, विपुल जैमिनी, गिर्राज शर्मा आदि सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा ने कहा कि हम नगर पालिका के माध्यम से आयोजित होने वाले सिद्धेश्वर मेले की विरासत को ना केवल संजोकर रखेंगें बल्कि संपूर्ण प्रदेश में ऐतिहासिक सिद्धेश्वर मेला होगा इसका प्रयास करेंगें। श्रीसिद्धेश्वर एक माह तक चलेगा जिसमें मेला रंगमंच पर विभिन्न सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी साथ ही कवि सम्मेलन व अन्य आयोजन भी यहां होंगें। मेले के भूमिपूजन के साथ ही यहां अब दूर-दराज से आने वाले दुकानदार अपनी स्टॉल लगाकर मेले में अपना व्यापार कर सकेंगें और उन्हें हर संभव सहयोग व सहायता नगर पालिका शिवपुरी के द्वारा प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर श्रीसिद्धेश्वर मेले का भूमिपूजन उपरांत आभार प्रदर्शन सीएमओ केशव सगर के द्वारा व्यक्त किया गया।
0 Comments