ब्रम्हाकुमारी भाई बहिनों ने नीकाली शिव बारात ।
बैराड़।।
नगर परिषद बैराड में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय आश्रम पर महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष में शिव बारात ,शोभायात्रा कलशों के साथ नगर के धौरिया रोड बस स्टैंड से प्रारंभ भदेरा माता रोड बैराड़ एवंविभिन्न मार्गों से निकाली गई जिसका नगर वासियों ने जगह जगह आतिशबाजी कर फूलमाला, फल एवं मिठाई वितरण करस्वागत किया।
कार्यक्रम पोहरी बैराड़ संस्था प्रमुखबीके रानी बहन के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। बीके रानी बहन ने ब्रह्माकुमारी आश्रम पर्व उपस्थित महिलाएं बहनों एवं भाइयों को संबोधित करते हुए कहा कि, हम सब एक परम् पिता परमात्मा की संतान हैं, और समय तेजी से एक नई युग की और बढ़ रहा है, हम अपनें मन को परमात्मा के साथ जोड़कर ईश्वर की दिव्य शक्ति को अंतरात्मा में भर ले यही हमारे साथ जायेगा, ।हमारा मन परमात्मा से जुड जाता है तब हम स्वयं को शिवबाबा के बेहद करीब पाते हैं और भगवान हमारा सच्चा साथी बन जाता है और संसार के दुख दर्द से परे हो जाते एवं हमें दैनिक जीवन में आध्यात्मिकता को जरुर नियमित अपनाना चाहिए जिससे हम धीरे धीरे अपनें को बेहद सरल और शांत महसूस करते हैं।,
कार्यक्रम में ओम शांति परिवार के सैकड़ों अनुयायी मौजूद थे।
0 Comments