Ticker

6/recent/ticker-posts

शक्तिपुरम खुड़ा क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाकर नालियों पर किया गया कच्चा-पक्का अतिक्रमण हटाया


 शक्तिपुरम खुड़ा क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाकर नालियों पर किया गया कच्चा-पक्का अतिक्रमण हटाया

-दिन भर चली सफाई कर्मियों की हड़ताल, दोषियों को तत्काल किया जाए गिरफ्तार 

-जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक के नाम दोषियों पर कार्यवाही करने सौंपे ज्ञापन 

शिवपुरी ब्यूरो। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कर्मचारी यूनियन के बैनर तले एक ज्ञापन जिलाधीश के नाम डिप्टी कलेक्टर अंकुर गुप्ता को दिया तत्पश्चात दूसरा ज्ञापन पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया ने लिया ज्ञापन में बाल्मिक समाज के सफाई कर्मचारियों के साथ प्राण घातक हमला करने वाले आरोपियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही कर उनका अवैध अतिक्रमण तोड़ने की बात कहीं। 

संतोष कोड़े ने बताया कि जब उक्त कर्मचारी व्हीटीपी स्कूल शक्तिपुरम खुड़ा में विकास यात्रा का शुभारंभ होने के विकास यात्रा रूट अनुसार सीएमओ के निर्देश पर सफाई दरोगा द्वारा दिए आदेश पर काम किया जा रहा था। नगर पालिका के वार्ड क्रमांक-2 में शक्तिपुरम खुड़ा पर रविवार को सफाई कर्मियों से हुई मारपीट के उपरांत सोमवार को नगर पालिका ने शक्तिपुरम खुड़ा क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाकर नालियों पर किया गया कच्चा-पक्का अतिक्रमण पूरी तरह से ढहा दिया। अतिक्रमण तोड़ने से पहले न तो किसी को काई नोटिस जारी किया गया और न ही उनसे जबाब मांगा गया। इस अतिक्रमण विरोधी मुहिम का किसी कालोनी वाले ने कोई विरोध नहीं किया। नपाकर्मी अतिक्रमण तोड़ते गए और कालोनी वाले मूकदर्शक बने कार्रवाई होते देखते रहे। 

उल्लेखनीय है कि सोमवार को निकलने वाली विकास यात्रा के मद्देनजर रविवार को शक्तिपुरम खुड़ा क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान कालोनी के कालू शर्मा सहित आधा दर्जन लोगों का नाली पर अतिक्रमण और सफाई को लेकर सफाईकर्मियों से विवाद हो गया। मुंहवाद से शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि कालू शर्मा ने अपने साथियों के साथ सफाईकर्मी अशोक वाल्मिकी व रिक्की वाल्मिकी के साथ मारपीट कर दी। दोनों घायल सफाईकर्मियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उक्त प्रकरण में आधा दर्जन आरोपितों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में प्रकरण कायम कर लिया। इस मामले में आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण कायम करने की मांग को लेकर हड़ताल कर दी। वहीं दूसरी ओर सफाई करने में अतिक्रमण को बाधक बताते हुए अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाकर अतिक्रमण तोड़ने की मांग की। इसीक्रम में नगर पालिका ने शक्तिपुरम खुड़ा में सोमवार की शाम करीब चार बजे अतिक्रमण विरोध अमला भेजकर वहां अतिक्रमण तोड़ने संबंधी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान नालियों पर रखे लोगों के पत्थरों को तोड़कर नपा की ट्रालियों में भर लिया, जिन लोगों ने नालियों पर लेट्रिन-बाथरूम बना लिए थे उन्हें भी जेसीबी की मदद से तोड़ दिया गया। कार्रवाई के दौरान नपा सीएमओ केशव सगर, एसआई योगेश, इंजीनियर सतीश निगम, अतिक्रमण प्रभारी मनीष शर्मा सहित तमाम अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

वॉक्स:-

नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा की समझाई के बाद हड़ताल समाप्त

नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री ने नगर पालिका कार्यालय में सफाई कर्मियों के साथ एक बैठक आयोजित की जिसमें उन्होंने कहा कि दोषी लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं साथ उन्हें गिरफ्तार भी कराया जाएगा। साथ नालियों पर किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाएगा। अतिक्रमण हटाने के लिए टीम में रवाना कर दी गई। इसके बाद सफाई कर्मियों द्वारा नपा अध्यक्ष की बात मानते हुए तत्काल हड़ताल समाप्त की और सभी सफाई कर्मी अपने काम पर चले गए।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments