Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रहलाद भारती ने दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों को किया पुरस्कृत

 


प्रहलाद भारती ने दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों को किया पुरस्कृत  

पोहरी नि.प्र.। पोहरी विधानसभा के नरवर विकासखण्ड के ग्राम सौन्हर में हनुमान घाट पर आयोजित कुश्ती  दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक व उपाध्यक्ष म.प्र पाठ्य पुस्तक निगम राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती उपस्थित रहें। प्रदेश के बाहर के पहलवानों ने भी अखाड़े में अपनी कुश्ती कला का प्रदर्शन किया। पहलवानों की कुश्ती देख ग्रामीणों ने ताली बजाकर खूब उत्साह वर्धन किया। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा पहलवानों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया तथा विजेता पहलवानों को नगद राशि से पुरस्कृत किया गया। आयोजन कमेटी के पदाधिकारी भोला फौजी, अमरसिंह, जनवेद सिंह, महेन्द्र सिंह,  बल्लू दाऊ और ग्राम पंचायत नयागांव सरपंच किशोरीलाल साहू ने आभार व्यक्त  किया।


Post Navi

Post a Comment

0 Comments