78.43 लाख की सड़कों का कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने किया भूमि पूजन
-विकास यात्रा में मंत्री राजे ने दी विकास कार्यों की सौगात, प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को वितरित किए प्रमाण पत्रशिवपुरी ब्यूरो। खेल एवं युवा कल्याण तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी जिले के दो दिवसीय प्रवास पर आयीं और विकास यात्रा में भाग लिया। विकास कार्यों की सौगात दी। सुबह कलश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर विकास यात्रा की शुरुआत हुई।
कमलागंज में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने उद्बोधन में कहा कि सरकार कमजोर वर्ग को सशक्त कर रही है। कई योजनाओं का लाभ लोगो को दिया जा रहा है। नगर पालिका परिषद अंतर्गत 78.43 लाख रूपए के विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिसमें वार्ड क्रमांक-07 रामबाग कॉलोनी में 3.90 लाख रूपए की राशि के सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन, वार्ड क्रमांक-11 महाराणा प्रताप कॉलोनी में 12.73 लाख रूपए की राशि के सीसी रोड एवं पेवर ब्लॉक कार्य का भूमिपूजन, वार्ड क्रमांक-17 में 5.63 लाख रूपए की राशि के पेवर कार्य का भूमिपूजन, वार्ड क्रमांक-28 में 5.80 लाख रूपए की राशि के सीसी रोड़ कार्य का भूमिपूजन, वार्ड क्रमांक-31 में 8.7 लाख रूपए की राशि के सीसी रोड निर्माण कार्य का लोकार्पण, वार्ड क्रमांक-31 में गिर्राज शर्मा वाली गली में 9.15 लाख रूपए की राशि के सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन, वार्ड क्रमांक-33 में चिलौद टंकी से महंत बालक के पास तक 5.56 लाख रूपए की राशि के सीसी रोड़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन, वार्ड क्रमांक-34 में राम स्वरूप चौधरी के मकान से अशोक देसाई के मकान तक 6.19 लाख रूपए की राशि के सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन, वार्ड क्रमांक-37 में श्रीलाल के वाडे में 4.36 लाख रूपए की राशि के सीसी रोड कार्य का भूमिपूजन तथा वार्ड क्रमांक-37 में न्यू द्वारिकापुरम कॉलोनी भारतीय विद्यालय मैन रोड से ज्योति जैन तक 17.04 लाख रूपए की राशि के सीसी रोड कार्य का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र दिए गए। इसके अलावा सफाईकर्मी को सम्मानित किया गया।
वॉक्स:-
आज जिले के इन ग्रामों में निकाली जाएगी विकास यात्रा
शिवपुरी। जिले के सभी ग्रामों एवं शहरी क्षेत्र के वार्डों में 25 फरवरी तक विकास यात्राओं का आयोजन किया जाएगा। विकास यात्रा के दौरान निर्माण कार्य का भूमिपूजन और शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 17 फरवरी को विकास यात्रा जनपद पंचायत नरवर पोहरी, खनियांधाना एवं कोलारस के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रात: 8 बजे से विकास यात्रा निकाली जाएगी। जनपद पंचायत नरवर अंतर्गत विकास यात्रा रूट में आने वाले ग्राम लमकनाख, राव, बिल्हारी, सुनारीतोर, गोगारी, सहदौरा, दबरीपवार, भासडाकला, भासडाखुर्द, जनपद पंचायत पोहरी अंतर्गत विकास यात्रा रूट में आने वाले ग्राम कैमई, रैय्यन, देवपुरा, ककरई, गोंदरी, गावेरा रहेंगे। जनपद पंचायत खनियांधाना अंतर्गत विकास यात्रा रूट में आने वाले ग्राम बामौरकलां, विशुनपुरा, बूढानपुर, भरसूला, ऐरावनी, सेकरा, दिदावनी, कालीपहाड़ी, चचौरा, निवोदा, सुलारकलां, सुलारखुर्द, खैरोदा, नारौनी तथा जनपद पंचायत कोलारस अंतर्गत विकास यात्रा रूट में आने वाले ग्राम झाडेल, किशनपुर, बिजरावन, गढ़, सेसईखुर्द, टुडियावद, दीघोद रहेंगे।
वॉक्स:-
कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया विहिप बजरंगदल की गौ सेवा एम्बुलेंस का किया शुभारंभ
शिवपुरी। मप्र शासन की कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के द्वारा गुरूवार को स्थानीय नवग्रह मंदिर के समीप आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन समारोह में सेवाभावी बजरंगदल विश्व हिन्दू परिषद संगठन के द्वारा गौ सेवा के लिए समर्पित की गई गौ सेवा एम्बुलेंस का पूजन करते हुए शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने सर्वप्रथम गौ सेवा एम्बुलेंस वाहन का पूजन किया तत्पश्चात सभी के लिए इस गौ सेवा वाहन को समर्पित किया। इस अवसर पर प्रांत मठ मंदिर प्रमुख संजय शर्मा, विभाग संयोजक बजरंग दल उपेन्द्र यादव, जिला संयोजक संदीप राजा, जिलाध्यक्ष विहिप रामसिंह यादव, जिला मंत्री विनोदपुरी गोस्वामी, जिला सहमंत्री रजत शर्मा, जिला गौ रक्षा प्रमुख उदय राजपूत, रोहन दीक्षित, राजा राठौर, केशव, विनय, सूरज आदि मौजूद रहे। साथ ही यहां कलेक्टर रविन्द्र चौधरी, एसपी राजेश सिंह चंदेल, नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा व स्थानीय नागरिकगणों ने कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराई। इस गौ सेवा एम्बुलेस वाहन के शुभारंभ पर कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने इस कार्य को सराहा और बजरंगदल विश्व हिन्दू परिषद के कार्यों की प्रशंसा की। अंत में सभी के बीच मिष्ठान का वितरण किया गया।
0 Comments